नई दिल्ली: गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर बुधवार को किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प (Farmers-BJP Workers Clash)हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने देर रात 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Fir Against 200 Unknown) किया है. तहरीर में अज्ञात लोगों को भारतीय किसान यूनियन (BKU) का बताया गया है.
भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बयान जारी कर कहा है कि बुधवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भाजपाइयों द्वारा मंच पर कब्जा करने की कोशिश व मारपीट की घटना में गाजियाबाद पुलिस ने 200 किसानों पर मुकदमे दर्ज कर आंदोलनकारियों को दबाने का प्रयास किया है. यह कृत्य बर्दाश्त नहीं होगी. किसानों के घर पर आकर हमला करने वालों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उल्टे किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलनः मारपीट तोड़फोड़ के मामले में 200 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
किसान ऐसी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं. आंदोलन को तोड़ने की किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. इसके लिए चाहें कितना भी बड़ा आंदोलन देश भर में करना पड़ेगा. भाकियू (BKU) उसके लिए तैयार है. हमारी मांग है कि किसानों पर हमला करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें-UP में जातीय संघर्ष कराना चाहती है भाजपा : BKU
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पर भिड़े किसान और बीजेपी कार्यकर्ता, गाड़ियों में तोड़फोड़, जमकर हंगामा