नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती है और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून नहीं बनाती है तब तक दिल्ली से वापसी नहीं होगी. किसानों के आंदोलन ने समर्थन देने के लिए फिल्मी सितारों का भी पहुंचना शुरू हो गया है.
किसान आंदोलन: गाजीपुर बॉर्डर पहुंची फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग, सरकार से की ये अपील - गाजीपुर बॉर्डर फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग
गाजियाबाद में किसानों को समर्थन देने फ़िल्म अभिनेत्री गुल पनाग गाजीपुर बॉर्डर पहुंची. इस दौरान उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत की. फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग ने सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द किसानों के मसले का समाधान निकाला जाए, ये सरकार की जिम्मेदारी है.
गाजीपुर बॉर्डर पहुंची फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग
नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों की वापसी को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. किसान साफ कर चुके हैं कि जब तक सरकार तीनों कानूनों को वापस नहीं लेती है और एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून नहीं बनाती है तब तक दिल्ली से वापसी नहीं होगी. किसानों के आंदोलन ने समर्थन देने के लिए फिल्मी सितारों का भी पहुंचना शुरू हो गया है.
मंगलवार को किसानों को समर्थन देने और आंदोलन में शामिल होने के लिए फ़िल्म अभिनेत्री गुल पनाग गाजीपुर बॉर्डर पहुंची. इस दौरान उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत की. गुल पनाग ने आंदोलन में मौजूद किसानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा मैं सरकार से दरख्वास्त करना चाहूंगी कि जल्द से जल्द किसानों के मसले का समाधान निकाला जाए. किसानों की समस्या का समाधान निकालना सरकार की जिम्मेदारी है.
'सत्ताधीश बताएं कानूनों के फायदे'
भाजपा नेताओं के मुताबिक विपक्षी पार्टियों द्वारा किसानों को भ्रमित किया जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुल पनाग कहना था कि लंबे समय से किसान आंदोलन में शामिल हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कोई विपक्षी पार्टी या नेता दिखाई नहीं दिया. अगर तीनो कानून किसानों के हित में है तो सत्ता में बैठे नेता और मंत्रियों को किसानों के बीच आकर किसानों से बातचीत करनी चाहिए और उन्हें समझाना चाहिए कि कृषि कानूनों के क्या फायदे हैं.
मंगलवार को किसानों को समर्थन देने और आंदोलन में शामिल होने के लिए फ़िल्म अभिनेत्री गुल पनाग गाजीपुर बॉर्डर पहुंची. इस दौरान उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत की. गुल पनाग ने आंदोलन में मौजूद किसानों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. फिल्म अभिनेत्री गुल पनाग ने कहा मैं सरकार से दरख्वास्त करना चाहूंगी कि जल्द से जल्द किसानों के मसले का समाधान निकाला जाए. किसानों की समस्या का समाधान निकालना सरकार की जिम्मेदारी है.
'सत्ताधीश बताएं कानूनों के फायदे'
भाजपा नेताओं के मुताबिक विपक्षी पार्टियों द्वारा किसानों को भ्रमित किया जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गुल पनाग कहना था कि लंबे समय से किसान आंदोलन में शामिल हैं, लेकिन इस दौरान उन्हें कोई विपक्षी पार्टी या नेता दिखाई नहीं दिया. अगर तीनो कानून किसानों के हित में है तो सत्ता में बैठे नेता और मंत्रियों को किसानों के बीच आकर किसानों से बातचीत करनी चाहिए और उन्हें समझाना चाहिए कि कृषि कानूनों के क्या फायदे हैं.