नई दिल्ली/गाजियाबाद: मामूली बात पर दो पक्षों के बीच गाजियाबाद के शहर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती इलाके में मारपीट हो गई. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला. वहीं इलाके में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पथराव का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जो लोगों ने घरों की छत से बनाया था. पुलिस ने कुछ अराजक तत्वों को हिरासत में लिया है.
मामूली बात पर बड़ी कहासुनी
बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और मामूली बात पर इनमें कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद पत्थरबाजी हो गई. अच्छी बात यह रही कि घटना के फौरन बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. जिससे हालात बेकाबू नहीं हुई. सारी स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि कुछ अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया है. मामले में कोई भी घायल नहीं हुआ है. स्थिति को देखते हुए पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है.
वीडियो में दिखाई दिए पत्थर
जिस समय यह सब हो रहा था उस समय कुछ लोग छत से वीडियो भी बना रहे थे. वह वीडियो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आ गया. वीडियो में पत्थर फेंकते हुए कुछ लोग देखें जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, वीडियो की सत्यता की जांच कर पुलिस वीडियो में दिख रहे. लोगों पर भी सख्त कार्रवाई करेगी. ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस वीडियो के बाद पुलिस ने रिप्लाई भी किया. पुलिस ने लिखा है कि शांति व्यवस्था कायम है. अब तक की जानकारी में कोई चोटिल नहीं हुआ है. कुछ अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया है. नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.