ETV Bharat / city

मुरादनगर: नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मियों और दुकानदारों के बीच हुई मारपीट - मुरादनगर खबर

कस्बा रोड पर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी और सड़क पर मौजूद दुकानदार के बीच नाले की सफाई को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है.

Fight between municipal workers and shopkeepers of muradnagar
नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मियों और दुकानदारों के बीच हुई मारपीट
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर मेन कस्बा रोड पर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी और सड़क पर मौजूद दुकानदार के बीच नाला सफाई को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. जहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है और पुलिस मौके पर मौजूद है.

सफाईकर्मियों और दुकानदारों के बीच हुई मारपीट
ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद के सफाई प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मेन कस्बा रोड पर अवरोध नाले की सफाई के लिए उन्होंने अपने सफाई नायक को भेजा था, लेकिन मेन रोड पर स्थित दो दुकानों के दुकानदारों ने 5 से 6 लोगों के साथ मिलकर सफाई कर्मचारियों के साथ और मेरे साथ मारपीट की है.

सफाई प्रभारी का कहना है कि दुकानदार नाले का कूड़ा निकालने से मना कर रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर नगर पालिका साफ सफाई करा रही हैं तो कर्मचारियों के साथ मारपीट की जा रही है.


झूठे हैं आरोप

दुकानदार देवी सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद के सफाई प्रभारी द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं जबकि वहीं मेरे साथ खुद मारपीट की गई है. नगर पालिका परिषद के सफाई प्रभारी राजकुमार ने मुझे धक्का दिया है, जिसके बाद में मेरी कमर में दर्द है, मैं अस्थमा का मरीज हूं. नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने मेरा अपमान किया है. इसके साथ ही उनका आरोप है कि सफाई कर्मचारी उनकी दुकान के बाहर ही कूड़े का ढेर लगा देते हैं.



पुलिस मौके पर मौजूद

मुरादनगर के मेन रोड पर हुई इस घटना के बाद से सड़क पर आने जाने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. इसके बाद नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों की सूचना पर मुरादनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर मेन कस्बा रोड पर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी और सड़क पर मौजूद दुकानदार के बीच नाला सफाई को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. जहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है और पुलिस मौके पर मौजूद है.

सफाईकर्मियों और दुकानदारों के बीच हुई मारपीट
ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद के सफाई प्रभारी राजकुमार ने बताया कि मेन कस्बा रोड पर अवरोध नाले की सफाई के लिए उन्होंने अपने सफाई नायक को भेजा था, लेकिन मेन रोड पर स्थित दो दुकानों के दुकानदारों ने 5 से 6 लोगों के साथ मिलकर सफाई कर्मचारियों के साथ और मेरे साथ मारपीट की है.

सफाई प्रभारी का कहना है कि दुकानदार नाले का कूड़ा निकालने से मना कर रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी ओर नगर पालिका साफ सफाई करा रही हैं तो कर्मचारियों के साथ मारपीट की जा रही है.


झूठे हैं आरोप

दुकानदार देवी सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद के सफाई प्रभारी द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं जबकि वहीं मेरे साथ खुद मारपीट की गई है. नगर पालिका परिषद के सफाई प्रभारी राजकुमार ने मुझे धक्का दिया है, जिसके बाद में मेरी कमर में दर्द है, मैं अस्थमा का मरीज हूं. नगर पालिका सफाई कर्मचारियों ने मेरा अपमान किया है. इसके साथ ही उनका आरोप है कि सफाई कर्मचारी उनकी दुकान के बाहर ही कूड़े का ढेर लगा देते हैं.



पुलिस मौके पर मौजूद

मुरादनगर के मेन रोड पर हुई इस घटना के बाद से सड़क पर आने जाने वाले लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. इसके बाद नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों की सूचना पर मुरादनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.