नई दिल्ली/गाजियाबाद: शहर में आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. ताजा मामला शालीमार गार्डन इलाके से सामने आया है. जहां 80 फुटा रोड की एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया है. दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं. कबाड़ का ये गोदाम रिहायशी इलाके में होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल है.
आग लगने का कारण साफ नहीं
फिलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं है, लेकिन लोगों ने चिंगारी उठती देखी, और उसके बाद धुआं फैल गया. जिसके बाद दमकल को सूचना दी गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर तुरंत पहुंच गई. राहत इस बात की है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन भारी मात्रा में रखा हुआ कबाड़ का मेटेरियल यहां जलकर खाक हो गया है. यह गोदाम 80 फुटा रोड पर है. जहां अन्य कबाड़ के गोदाम भी स्थित हैं.
क्या अवैध रूप से चल रहा था गोदाम
रिहायशी इलाके में इस तरह से कबाड़ का गोदाम कैसे बना दिया गया, यह सवाल बहुत बड़ा है. जाहिर है यह गोदाम अवैध है. हालांकि दमकल विभाग का कहना है कि पहली प्राथमिकता आग बुझाने की है. उसके बाद यह जांच की जाएगी कि रिहायशी इलाके में अवैध रूप से कबाड़ का गोदाम कैसे बना दिया गया? जिस समय आग लगी, उस समय गोदाम में काफी ज्यादा कबाड़ रखा हुआ था. इसके अलावा यहां पर कूड़ा भी रखा गया था.