नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में लकड़ी पॉलिश करने वाली फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. घटना में लाखों रुपये के नुकसान की खबर है, दमकल के अधिकारियों ने मामले की जांच की बात कही है. फैक्ट्री में भारी मात्रा में खाली डिब्बे भी रखे हुए थे, जिससे आग भड़क गई थी, घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
लॉकडाउन के कारण खाली थी फैक्ट्री
साहिबाबाद इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री लॉकडाउन की वजह से खाली थी. इसलिए बड़ा हादसा टल गया. आम दिनों में फैक्ट्री में दर्जनों मजदूर काम करते हैं, जो यहां पर लकड़ी की पॉलिश करते हैं. लकड़ी की पॉलिश का मैटेरियल ज्वलनशील होता है, जिस में तेजी से आग पकड़ गई.
दमकल विभाग निभा रहा दोहरा कर्तव्य
इन दिनों दमकल विभाग की गाड़ियां काफी ज्यादा सतर्क हैं और अपना दोहरा कर्तव्य निभा रही है, एक तरफ तो आग लगने की घटनाओं पर ध्यान देना है तो वहीं दूसरी तरफ सैनिटाइजेशन का जिम्मा भी दमकल विभाग के हाथों में है. दमकल विभाग की गाड़ियां काफी त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी जगहों पर पहुंच रही हैं. फैक्ट्री में भी दमकल की गाड़ियां वक्त रहते पहुंच गई, नहीं तो आग आसपास की फैक्ट्रियों तक भी पहुंच सकती थी.