नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में रंगदारी, लूट, हत्या जैसी गंभीर वारदातें आम होती जा रही हैं. विशेषतौर पर बाहरी दिल्ली का मंगोलपुरी इलाका अपराधियों का खास गढ़ बनता जा रहा है. जहां ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला एक बार फिर से सामने आया है.
मंगोलपुरी के K ब्लॉक में देर रात एक नौजवान युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद आस पास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया. घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस टीम भी पहुंची. दरअसल मिली जानकारी के अनुसार मंगोलपुरी के K ब्लॉक में देर रात तकरीबन ढाई से तीन बजे कुछ युवकों का आपसी विवाद हुआ जो गंभीर झगड़े में तब्दील हो गया.
ये भी पढ़ें:
तीन से चार राउंड चलीं गोलियां
झगड़े के दौरान कुछ युवक पास से पिस्तौल लेकर आए और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस गोलीबारी की घटना में एक नौजवान युवक को गोली लग गई, जिसे नजदीक के संजय गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है, जिसकी उम्र तकरीबन 18 से 19 साल के करीब बताई जा रही है. स्थानीय लोगों द्वारा मिली जानकारी घटनस्थल पर बदमाशों ने करीब तीन से चार राउंड गोलियां चलाईं.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से सभी साक्ष्य जुटाए, और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है. साथ ही घटनास्थल के आस पास के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमों का भी गठन किया गया है. फिलहाल अभी हत्या की वजह साफ नही हो पाई है, कि आखिरकार इस हत्याकांड के पीछे पुरानी रंजिश है या कुछ और कारण. बहरहाल यह तो अब जांच का विषय है, जो पुलिस की तफ्तीश के बाद ही साफ हो पाएगा. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर से मंगोलपुरी पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: