नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के धामा एंक्लेव कॉलोनी में पहली मंजिल पर स्थित घर में देर रात भयंकर आग लग गई. इसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. पड़ोस के लोगों ने घर में से आग की लपटें उठती हुई देखी,तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. परिवार के लोग उस समय घर में मौजूद नहीं थे. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, लेकिन में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया.
बच्चो ने दी सूचना
सबसे पहले पास में रहने वाले 3 बच्चों ने घर में से आग की लपटें उठती हुई देखी. इसके बाद तुरंत परिवार को सूचना दी,और फिर लोगों ने मिलकर फायर ब्रिगेड बुलाई. इस बीच लोगों ने समर्सिबल से भी पानी का इंतजाम करके आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी थी. लोगों की सूझबूझ की वजह से ही आग नहीं फैली।घर के निचले हिस्से में दुकान भी है.
ये भी पढ़ें : डिफेंस कॉलोनी पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को पकड़ा
लोगों ने दिया सहारा
जिस घर में आग लगी उस घर में रहने वाल पति-पत्नी काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे।जब तक वे वापस लौटे,तब तक घर जल चुका था. रात बिताने के लिए भी काफी मुश्किल का सामना उनको करना पड़. ।उनका रो रो कर बुरा हाल है. आसपास के लोगों ने ही उन्हें सहारा दिया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.