नई दिल्ली/गाजियाबाद: ग्रामीण क्षेत्रों में खुले घूम रहे आवारा पशु किसानों के लिए बहुत बड़ी समस्या बने हुए हैं. यह पशु किसानों की मेहनत से खड़ी की गई फसलों को बर्बाद कर देते हैं. इसकी वजह से किसानों को कर्जमद होना पड़ता है. ऐसे ही मुरादनगर के खुर्रमपुर सलेमाबाद गांव निवासी भी आवारा पशुओं की समस्या से बेहद परेशान हैं.
आवारा पशुओं से किसान हुए परेशान ईटीवी भारत को मुरादनगर के खुर्रमपुर सलेमाबाद गांव निवासी किसान गोलू ने बताया कि वह आवारा पशुओं की समस्या से परेशान हैं. क्योंकि आवारा पशु खेतों में घुसकर उनकी मुंजी की फसल चर रहे हैं. इसके साथ ही आवारा पशु खेतो में ईख, ज्वार की फसल बर्बाद कर देते हैं .आवारा पशुओं से किसान हुए परेशान आवारा पशु कर देते हैं फसल को बर्बादकिसान गोलू का कहना है कि सरकार गांव के प्रधानों को गौशाला बनाने के लिए रुपये तो दे रही हैं. लेकिन इसके बावजूद भी आवारा गाय, सांड उनके खेतों में आकर फसल बर्बाद कर रहे हैं. किसान का कहना है कि वह दिन में दो से तीन बार आवारा पशुओं को भगाने के लिए खेतों पर आते रहते हैं. आवारा पशुओं से किसान हुए परेशान इसके बावजूद वह अपनी खेती को बर्बाद होने से नहीं बचा पाते हैं. क्योंकि इन आवारा पशुओं को लोग ऐसे ही छोड़ देते हैं. आवारा पशु फसलों को बर्बाद कर देते हैं. जिसकी वजह से किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. इसीलिए वह सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि इन आवारा पशुओं का कुछ प्रबंध किया जाए.