ETV Bharat / city

गाजियाबाद किसानों का दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर हल्ला बोल, ट्रैफिक किया गया डायवर्ट - गाजियाबाद पुलिस

दिल्ली भोपुरा बॉर्डर पर किसान रोड पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाया और ज्ञापन लेकर उन्हें रोड से हटाया, जिसके बाद जाम खुल पाया.

farmers protest against  Agriculture Bills in Ghaziabad
गाजियाबाद किसानों का दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर हल्ला बोल, ट्रैफिक किया गया डायवर्ट
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 1:40 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दिल्ली भोपुरा बॉर्डर पर किसान रोड पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाया और ज्ञापन लेकर उन्हें रोड से हटाया, जिसके बाद जाम खुल पाया. किसानों का कहना है कि जो कृषि विधेयक लाया गया है, वो किसानों के खिलाफ है. जिसका वे देशव्यापी विरोध कर रहे हैं और ये आंदोलन लगातार जारी रहेगा. एक तरफ जहां दिल्ली यूपी की सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं किसान दिल्ली गाजियाबाद भोपुरा बॉर्डर पर अचानक पहुंच गए, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.

किसानों का दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर हल्ला बोल
बॉर्डर पर बैठ गए किसान
किसानों को रोड से भले ही हटा दिया गया हो, लेकिन किसान बॉर्डर पर रोड के किनारे धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों पर अड़े रहे. जिसके चलते दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को थोड़ी देर के लिए डायवर्ट करना पड़ा. हालांकि इस दौरान स्थिति को पूरी तरह से सामान्य रखने के लिए मौके पर एएसपी भी मौजूद थे. किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक इसी तरह का आंदोलन जारी रहेगा. एएसपी को दिए ज्ञापन में भी उन्होंने इसी बात का जिक्र किया है.
बनी रहेगी बॉर्डर की सुरक्षा
किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि बॉर्डर की सुरक्षा लगातार बनी रहेगी. इसलिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तमाम बॉर्डर का जायजा भी लिया. सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है, कि किसी भी तरह की कोताही बॉर्डर पर ना बरती जाए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दिल्ली भोपुरा बॉर्डर पर किसान रोड पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाया और ज्ञापन लेकर उन्हें रोड से हटाया, जिसके बाद जाम खुल पाया. किसानों का कहना है कि जो कृषि विधेयक लाया गया है, वो किसानों के खिलाफ है. जिसका वे देशव्यापी विरोध कर रहे हैं और ये आंदोलन लगातार जारी रहेगा. एक तरफ जहां दिल्ली यूपी की सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं किसान दिल्ली गाजियाबाद भोपुरा बॉर्डर पर अचानक पहुंच गए, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई.

किसानों का दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर हल्ला बोल
बॉर्डर पर बैठ गए किसान
किसानों को रोड से भले ही हटा दिया गया हो, लेकिन किसान बॉर्डर पर रोड के किनारे धरने पर बैठ गए और अपनी मांगों पर अड़े रहे. जिसके चलते दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को थोड़ी देर के लिए डायवर्ट करना पड़ा. हालांकि इस दौरान स्थिति को पूरी तरह से सामान्य रखने के लिए मौके पर एएसपी भी मौजूद थे. किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक इसी तरह का आंदोलन जारी रहेगा. एएसपी को दिए ज्ञापन में भी उन्होंने इसी बात का जिक्र किया है.
बनी रहेगी बॉर्डर की सुरक्षा
किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि बॉर्डर की सुरक्षा लगातार बनी रहेगी. इसलिए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तमाम बॉर्डर का जायजा भी लिया. सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है, कि किसी भी तरह की कोताही बॉर्डर पर ना बरती जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.