नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने कीटनाशक और बीज दुकानों को नियमित रूप से खोलने की अनुमति दे दी है. दरअसल उत्तर प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के बाद से बाजारों के खोलने का समय निर्धारित कर दिया गया था. जिसमें किसानों के उपकरण, कीटनाशक दवाइयों और बीज, खाद से संबंधित से दुकानें भी आ गई थी. जिसकी वजह से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
जिसके बाद अब गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी ने बुधवार को आदेश जारी कर कीटनाशक और बीज दुकानों को नियमित रूप से सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी है. आदेश में साफ कर दिया गया है कि यदि प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई जाने और भी बीज और कीटनाशक की दुकान नियमित रूप से खुलेगी. हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें: मुरादनगर उद्योग व्यापार मंडल का आरोप, कोरोना महामारी में बैंक कर्मचारी बरत रहे लापरवाही
किसानों को मिलेगी राहत
प्रशासन के इस फैसले से निश्चित तौर पर किसानों को राहत मिलेगी. क्योंकि इन दिनों गेहूं की कटाई का समय चल रहा है. जोकि लगभग अंतिम चरण में है. ऐसे में किसान नई फसल की बुवाई करेंगे तो उनको कीटनाशक दवाइयों और खाद, बीज से संबंधित दुकानें खुली होने की वजह से दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इन दुकानों के नियमित रूप से खुलने से उन किसानों को भी फायदा होगा. जिनकी खेतों में फल ,सब्जी सहित अन्य फसलें खड़ी हुई हैं. जिनको फसलों में लगाने के लिए समय-समय पर दवाइयों की आवश्यकता पड़ती रहती है.