नई दिल्ली/गाजियाबाद : किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गाजियाबाद जनपद के दुहाई गांव से गुजरने वाला बंद इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे किसानों ने खोल दिया है. किसानों ने एक्सप्रेसवे को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जाम रखा.
ये भी पढ़ें : AAP नवनिर्वाचित निगम पार्षदों ने नेता प्रतिपक्ष मनोज त्यागी से की मुलाकात
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रभारी जय कुमार मलिक ने बताया कि एक्सप्रेसवे पर सुबह से जाम की वजह से जो वाहन रुके हुए थे उनके ड्राइवरों को अब फूल माला पहनाकर और पानी पिलाकर रास्ते को खोल दिया गया है.
ये भी पढ़ें : पांडव नगर के निगम पार्षद ने विकास पुस्तिका का किया विमोचन
उन्होंने आगे कहा कि ऐसे ही वह अब इस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के ढांसा बॉर्डर पर जाम लगाकर बैठे किसानों के पास जाकर रास्ते को खुलवाएंगे और संयुक्त किसान मोर्चा के अगले आह्वान पर आगे की तैयारी करेंगे.