ETV Bharat / city

गाजीपुर बॉर्डर: पुलिस ने हटाई दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर बैरिकेडिंग, किसानों ने कब्जाया रास्ता - गाजीपुर बॉर्डर किसानों का कब्जा

कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर 11 महीनों से दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर समेत दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी है. गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के चलते दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर किसानों का कब्जा है. रास्ते पर किसानों के टेंट लगे हुए हैं और ट्रॉलियां खड़ी हुई है.

farmers occupied Delhi Meerut Expressway after police removed barricading
पुलिस ने हटाई दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बैरिकेडिंग
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 2:16 PM IST

नई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर लगी बैरिकेडिंग को दिल्ली पुलिस द्वारा हटा दिया गया है. भले ही दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग को हटा दिया गया है, लेकिन अभी भी गाजियाबाद से दिल्ली जाने का रास्ता नहीं खुल पाया है. दरअसल दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसानों के टेंट लगे हैं और मंच को लगा हुआ है.

हाल ही में किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान जारी कर कहा था कि रास्ते किसानों ने नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस ने बंद कर रखे हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा रास्ते तो खोल दिए गए हैं, लेकिन अब रास्तों के बंद होने के पीछे मुख्य वजह किसानों के लगे टेंट हैं.

पुलिस ने हटाई दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बैरिकेडिंग
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा के मुताबिक किसानों का आंदोलन यथावत जारी रहेगा. किसान कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग पूरी हो जाने तक किसान पीछे नहीं हटेंगे. बाजवा का कहना है कि आंदोलन को तेज करने के लिए आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. किसान रास्ते खुलने के बाद दिल्ली जाएंगे या नहीं इसका निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कबड्डी के मैदान में टिकैत हुए चित, देखिए वीडियो



जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद नहीं है. राकेश टिकैत किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के अमरोहा पहुंचे हैं.

भारतीय किसान यूनियन ने बयान जारी कर कहा है कि पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाये जाने के बाद तमाम अफवाहों का दौर जारी है. इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन स्पष्ट करना चाहती है कि मोर्चा यथावत चलता रहेगा. मोर्चे पर कोई बदलाव नहीं है. पुलिस ने 26 जनवरी के बाद रास्ता रोका था. सुप्रीम कोर्ट में मोर्चे के शपथ पत्र के बाद दिल्ली पुलिस अपनी गलती सुधार रही है. मोर्चे जिस तरह से जारी था उसी तरह से चलता रहेगा. भारी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद हैं.
साथ ही भारतीय किसान यूनियन ने किसानों से अपील की है कि गाजीपुर बॉर्डर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान पहुंचे और आंदोलन को मजबूत करें. प्रत्येक दिन आंदोलन के खिलाफ साजिश हो रही है. हर साजिश के खिलाफ हमें तैयार रहना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: शुक्रवार को दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर लगी बैरिकेडिंग को दिल्ली पुलिस द्वारा हटा दिया गया है. भले ही दिल्ली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग को हटा दिया गया है, लेकिन अभी भी गाजियाबाद से दिल्ली जाने का रास्ता नहीं खुल पाया है. दरअसल दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसानों के टेंट लगे हैं और मंच को लगा हुआ है.

हाल ही में किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान जारी कर कहा था कि रास्ते किसानों ने नहीं, बल्कि दिल्ली पुलिस ने बंद कर रखे हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा रास्ते तो खोल दिए गए हैं, लेकिन अब रास्तों के बंद होने के पीछे मुख्य वजह किसानों के लगे टेंट हैं.

पुलिस ने हटाई दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर बैरिकेडिंग
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता जगतार सिंह बाजवा के मुताबिक किसानों का आंदोलन यथावत जारी रहेगा. किसान कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून की गारंटी की मांग पूरी हो जाने तक किसान पीछे नहीं हटेंगे. बाजवा का कहना है कि आंदोलन को तेज करने के लिए आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. किसान रास्ते खुलने के बाद दिल्ली जाएंगे या नहीं इसका निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कबड्डी के मैदान में टिकैत हुए चित, देखिए वीडियो



जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद नहीं है. राकेश टिकैत किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के अमरोहा पहुंचे हैं.

भारतीय किसान यूनियन ने बयान जारी कर कहा है कि पुलिस द्वारा गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाये जाने के बाद तमाम अफवाहों का दौर जारी है. इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन स्पष्ट करना चाहती है कि मोर्चा यथावत चलता रहेगा. मोर्चे पर कोई बदलाव नहीं है. पुलिस ने 26 जनवरी के बाद रास्ता रोका था. सुप्रीम कोर्ट में मोर्चे के शपथ पत्र के बाद दिल्ली पुलिस अपनी गलती सुधार रही है. मोर्चे जिस तरह से जारी था उसी तरह से चलता रहेगा. भारी संख्या में किसान गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद हैं.
साथ ही भारतीय किसान यूनियन ने किसानों से अपील की है कि गाजीपुर बॉर्डर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में किसान पहुंचे और आंदोलन को मजबूत करें. प्रत्येक दिन आंदोलन के खिलाफ साजिश हो रही है. हर साजिश के खिलाफ हमें तैयार रहना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.