नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज जनपद गाजियाबाद के दुहाई गांव में स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे को भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने मुफ्त कर दिया है. उनका कहना है कि वह शनिवार को पूरे दिन टोल प्लाजा को फ्री रखेंगे.
कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर बैठे किसानों ने 12 दिसंबर को यानी कि शनिवार को देश के सभी एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा को मुफ्त करने की चेतावनी दी थी. जिसको लेकर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन से जुड़े किसान नेता जनपद गाजियाबाद के दुहाई गांव में स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर पहुंचे और वहां पर टोल को मुफ्त कर दिया है. किसानों का कहना है कि वह शनिवार को पूरे दिन टोल को मुफ्त रखेंगे.
भारतीय किसान यूनियन के नेता ने बताया कि चौधरी नरेश टिकैत और राकेश टिकैत के आदेश अनुसार उन्होंने आज टोल टैक्स को फ्री करा दिया है. क्योंकि यह हमारी जमीन है. और हमें अपनी जमीन पर किसी का भी किराया नहीं चाहिए. सरकार चाहे तो हमारी जमीन पर से अपनी सड़क उखाड़ सकती है.
शाम तक रखेंगे टोल को मुफ्त
किसान नेता का कहना है कि वह अपने आलाकमान के निर्देशों का पालन करेंगे और आज शाम तक वह टोल प्लाजा को फ्री रखेंगे. किसानों का कहना है कि पुलिस बल में मौजूद जवान भी किसान के ही बेटे हैं. ऐसे में वह इनके हाथों मरने को भी तैयार हैं. किसान का कहना है कि सरकार 7 बार वार्ता कर चुकी है. लेकिन एक बार भी निर्णय नहीं ले पा रही है. लेकिन प्रधानमंत्री अंबानी और अडानी का एक बार में ही निर्णय ले लेते हैं.