ETV Bharat / city

गाजियाबाद: रोशनी से सराबोर हुआ गाजीपुर बॉर्डर, पुलवामा शहीदों को किसानों की श्रद्धांजलि

गाजीपुर बॉर्डर पर किसान एकत्रित हुए और पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला. किसानों का कहना है कि हमारे जवानों की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता है.

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 10:01 PM IST

Farmers candle march to pay tribute to the martyrs of the Pulwama attack
गाजियाबाद:मोमबत्ती की रोशनी से सराबोर हुआ गाजीपुर बॉर्डर,पुलवामा शहीदों को किसानों की श्रद्धांजलि

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर शाम के समय में हजारों की संख्या में किसान एकत्रित हुए और पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर मोमबत्ती की रोशनी से पूरी तरह से सराबोर हो गया. गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड से कैंडल मार्च की शुरुआत की गई और नेशनल हाईवे 9 पर स्थित मंच के पास तक कैंडल मार्च निकाला गया. किसानों का कहना है कि हमारे जवानों की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता है.

पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
जय जवान जय किसान के नारे

किसानों ने इस दौरान 'जय जवान जय किसान' के नारे लगाए. वहीं माहौल पूरी तरह से देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया. किसानों के हाथ में भारतीय तिरंगा भी था. किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि उन किसानों को भी यहां श्रद्धांजलि दी गई है, जो आंदोलन के दौरान मारे गए हैं. उन्हें शहीदों का दर्जा दिया जाना चाहिए.

किसानों ने यह भी साफ किया है कि गाजीपुर बॉर्डर पर शाम के समय एकत्रित हुई भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि किसान यहां से कहीं नहीं गए हैं. दिन के समय गर्मी होने की वजह से वह अपने टेंट या छांव वाली जगह पर मौजूद रहते हैं.

ये भी पढ़ें: 8 साल से फरार चल रहे ठग को इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने किया गिरफ्तार


दिन में जवानों ने संभाला था मंच

दिल्ली यूपी बॉर्डर यानी गाजीपुर बॉर्डर पर दिनभर माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया क्योंकि दिन के समय किसानों के मंच को पूर्व सैनिकों ने संभाला था. किसानों ने आज पूरे दिन मंच से वक्ता के रूप में जवानों को सुना और शाम को पुलवामा के जवानों की शहादत को सलाम करने के साथ-साथ उन्हें नमन किया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर शाम के समय में हजारों की संख्या में किसान एकत्रित हुए और पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान गाजीपुर बॉर्डर मोमबत्ती की रोशनी से पूरी तरह से सराबोर हो गया. गाजीपुर बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड से कैंडल मार्च की शुरुआत की गई और नेशनल हाईवे 9 पर स्थित मंच के पास तक कैंडल मार्च निकाला गया. किसानों का कहना है कि हमारे जवानों की शहादत को देश कभी नहीं भूल सकता है.

पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
जय जवान जय किसान के नारे

किसानों ने इस दौरान 'जय जवान जय किसान' के नारे लगाए. वहीं माहौल पूरी तरह से देश भक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया. किसानों के हाथ में भारतीय तिरंगा भी था. किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि उन किसानों को भी यहां श्रद्धांजलि दी गई है, जो आंदोलन के दौरान मारे गए हैं. उन्हें शहीदों का दर्जा दिया जाना चाहिए.

किसानों ने यह भी साफ किया है कि गाजीपुर बॉर्डर पर शाम के समय एकत्रित हुई भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि किसान यहां से कहीं नहीं गए हैं. दिन के समय गर्मी होने की वजह से वह अपने टेंट या छांव वाली जगह पर मौजूद रहते हैं.

ये भी पढ़ें: 8 साल से फरार चल रहे ठग को इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने किया गिरफ्तार


दिन में जवानों ने संभाला था मंच

दिल्ली यूपी बॉर्डर यानी गाजीपुर बॉर्डर पर दिनभर माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया क्योंकि दिन के समय किसानों के मंच को पूर्व सैनिकों ने संभाला था. किसानों ने आज पूरे दिन मंच से वक्ता के रूप में जवानों को सुना और शाम को पुलवामा के जवानों की शहादत को सलाम करने के साथ-साथ उन्हें नमन किया.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.