नई दिल्ली/गाजियाबाद: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 22 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के परिणाम स्वरूप सड़क किनारे चाय बेचने वाले, होटल, रेस्तरां और खानपान सेवा सहित दूध की सभी प्रमुख खपत वाले क्षेत्र बंद हो गए थे. लेकिन अब अनलॉक-1 में धीरे-धीरे रोजगार पटरी पर लौटने लगा है. ऐसे में दूध बेचकर अपना गुजारा करने वाले किसानों का भी रोजगार चलने लगा है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने दूध बेचने वाले किसान से खास बातचीत की.
दूध की बिक्री बढ़ी
इसके साथ ही किसान जमशेद ने बताया कि जब से देश में पूर्ण रूप से लाॅकडाउन चल रहा था तो दूध बिकना बंद हो गया था. क्योंकि लोगों के पास पैसे नहीं थे. अब जैसे-जैसे लॉकडाउन में छूट मिल रही है. वैसे ही उनका दूध का काम चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब पशुओं के चारे के दाम भी कम होने लगे हैं.