ETV Bharat / city

टोरंटो में बेटे की मौत का मांग रहे इंसाफ, अब तक स्वदेश नहीं आया शव - student of Ghaziabad in Canada

गाजियाबाद के रहने वाले छात्र की कनाडा के टोरंटो में गोलीबारी में मौत हो गई थी. अभी तक परिवार को छात्र का पार्थिव शरीर नहीं मिला है. इसके चलते परिवार ने गाजियाबाद में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में तमाम लोग एकत्रित हुए. इंसाफ की मांग के साथ-साथ छात्र के परिजन अपने बेटे के शव को जल्द से जल्द भारत लाने की मांग कर रहे हैं.

इंसाफ की मांग
इंसाफ की मांग
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद: कनाडा में भारतीय मूल के छात्र कार्तिक वासुदेव की गोली मारकर हत्या के मामले में रविवार को परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला. परिजनों के साथ-साथ इलाके के अन्य लोग भी भारी तादाद में मार्च में शामिल हुए.

कार्तिक के परिजनों के अनुसार कार्तिक टोरंटो में पढ़ाई के साथ-साथ जॉब कर रहा था. रोजाना की तरह उस दिन भी वह जॉब के लिए निकला था, लेकिन समय पर ड्यूटी नहीं पहुंचा, जिसके बाद दोस्तों ने फोन करके इसकी जानकारी परिजनों को दी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि एक सबवे के पास गोलियां चली हैं, जिनमें से एक गोली भारतीय मूल के रहने वाले छात्र कार्तिक को लगी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इंसाफ की मांग

परिजनों को जब कार्तिक की मौत के बारे में पता चला तो घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वहीं, दूसरी ओर कैंडल मार्च निकालने का मकसद कार्तिक को इंसाफ दिलाना है. साथ ही पीड़ित परिवार भारतीय दूतावास से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहा है, ताकि कार्तिक को इंसाफ मिल सके.

परिवार का कहना है कि अभी तक कार्तिक का पार्थिव शरीर नहीं मिला है. जल्द से जल्द पार्थिव शरीर भारत लाया जाना चाहिए. परिजनों का लगातार रो रो कर बुरा हाल है. बात करने पर इतना ही पता चला है कि रविवार सुबह कार्तिक का पोस्टमार्टम हो रहा है.

इसे भी पढे़ं: कनाडा पढ़ने गए गाजियाबाद के युवक की गोलीबारी में मौत

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


नई दिल्ली/ गाजियाबाद: कनाडा में भारतीय मूल के छात्र कार्तिक वासुदेव की गोली मारकर हत्या के मामले में रविवार को परिजनों ने कैंडल मार्च निकाला. परिजनों के साथ-साथ इलाके के अन्य लोग भी भारी तादाद में मार्च में शामिल हुए.

कार्तिक के परिजनों के अनुसार कार्तिक टोरंटो में पढ़ाई के साथ-साथ जॉब कर रहा था. रोजाना की तरह उस दिन भी वह जॉब के लिए निकला था, लेकिन समय पर ड्यूटी नहीं पहुंचा, जिसके बाद दोस्तों ने फोन करके इसकी जानकारी परिजनों को दी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि एक सबवे के पास गोलियां चली हैं, जिनमें से एक गोली भारतीय मूल के रहने वाले छात्र कार्तिक को लगी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इंसाफ की मांग

परिजनों को जब कार्तिक की मौत के बारे में पता चला तो घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. वहीं, दूसरी ओर कैंडल मार्च निकालने का मकसद कार्तिक को इंसाफ दिलाना है. साथ ही पीड़ित परिवार भारतीय दूतावास से भी इस मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहा है, ताकि कार्तिक को इंसाफ मिल सके.

परिवार का कहना है कि अभी तक कार्तिक का पार्थिव शरीर नहीं मिला है. जल्द से जल्द पार्थिव शरीर भारत लाया जाना चाहिए. परिजनों का लगातार रो रो कर बुरा हाल है. बात करने पर इतना ही पता चला है कि रविवार सुबह कार्तिक का पोस्टमार्टम हो रहा है.

इसे भी पढे़ं: कनाडा पढ़ने गए गाजियाबाद के युवक की गोलीबारी में मौत

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.