नई दिल्ली/गाजियाबाद: संपूर्ण देश में लॉकडाउन के बीच उन लोगों पर संकट आ गया है जो लोग रोज कमाकर अपना और अपने परिवार का पेट भरते थे. वो लोग अब अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते हैं. लेकिन इस बीच समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फरिश्ते बनकर गरीब लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं.
पूर्व विधायक ने बांटी राहत सामाग्री
गाजियाबाद के मोदीनगर के पूर्व विधायक पंडित सुदेश शर्मा ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों में जाकर असहाय लोगों को राहत सामाग्री बांटी. पंडित सुदेश शर्मा का कहना है कि कोरोना वायरस जैसी महामारी हमारे देश में एक आपदा की तरह है.
इस आपदा के समय हमें आपसी द्वेष भाव भुलाकर जाती-धर्म और राजनीति से हटकर शहर ही नहीं बल्कि देश के किसी भी कोने में बसे गरीब असहाय लोगों की मदद के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए.