नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूरे देश में लाॅकडाउन को अब 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है, ऐसे में मुरादनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 1 की साफ-सफाई को लेकर कैसे हैं, इसे लेकर ईटीवी भारत ने सभासद राकेश गोयल से की खास बातचीत की.
सभासद ने ईटीवी भारत को बताया कि वह कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपने वार्ड को एक दिन छोड़कर दूसरे दिन बड़ी मशीनों और पिट्ठू मशीनों के द्वारा छोटी-बड़ी गलियों को लगातार सैनेटाइज करा रहे हैं. वार्ड नंबर 1 में साफ-सफाई को लेकर मुरादनगर नगरपालिका उनको भरपूर सहयोग कर रही है.
बांट रहे हैं खाने के पैकेट
सभासद का कहना कि उनके वार्ड और मुरादनगर क्षेत्र में फंसे गरीब मजदूरों की सामाजिक संस्थाएं और राजनीतिक दल मदद कर रहे हैं. साथ ही उनकी भी ये कोशिश है कि उनके क्षेत्र में भी कोई भूखा ना रहे. इसीलिए वो मुरादनगर की गलियों में जाकर घरों में खाने के पैकेट बांट रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने की तारीफ
वार्ड की साफ-सफाई को लेकर ईटीवी भारत ने वहां मौजूद स्थानीय निवासी रजत से बात की तो वो वार्ड सभासद के काम से एकदम संतुष्ट दिखाई दिए. नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 1 का रिजल्टी चेक करने के बाद ईटीवी भारत की टीम ने पाया कि वहां पर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था है और वार्ड को लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है.
नगर पालिका परिषद मुरादनगर वार्ड नंबर 1 के सभासद का कहना है कि जिस तरीके से मुरादनगर नगरपालिका परिषद मुरादनगर के वार्डों में सफाई का काम कर रही है. उसी तरीके से अगर पूरे देश की नगरपालिका काम करे तो कोरोना वायरस को जल्द पूरे देश से खत्म किया जा सकता है.