ETV Bharat / city

लाॅकडाउन: वीरान पड़े हैं मुरादनगर के धोबी घाट, देखें ये रिपोर्ट

लाॅकडाउन के चौथे चरण में भी कपड़ों की धुलाई करने वाले धोबियों को रोजगार नहीं मिल पाया है. जिसके चलते मुरादनगर गंग नहर के धोबीघाट वीरान पड़े हुए हैं. देखिए ग्राउंड जीरो से ईटीवी भारत की रिपोर्ट...

author img

By

Published : May 20, 2020, 8:55 PM IST

etv bharat ground report from Dhobi Ghat of Muradnagar ghaziabad
वीरान पड़े हैं मुरादनगर के धोबी घाट

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन के तीन लंबे चरणों के बाद लाॅकडाउन का चौथा चरण तमाम तरह की राहतें लेकर आया, जिसमें औद्योगिक, निर्माण, और कुछ शर्तों के साथ ऑफिस, फैक्ट्री, को खोलने के निर्देश दे दिए हैं. ऐसे में कपड़ों की धुलाई करने वाले धोबियों को उम्मीद थी कि लाॅकडाउन के चौथे चरण में उनको कुछ रोजगार मिल जाएगा. लेकिन इसके बावजूद मुरादनगर गंग नहर के धोबी घाट अभी तक वीरान पड़े हुए हैं.

वीरान पड़े हैं मुरादनगर के धोबी घाट


ईटीवी भारत की टीम ने लाॅकडाउन के चौथे चरण के तीसरे दिन मुरादनगर गंग नहर पर बने धोबी घाट पर जाकर देखा, तो वहां पर किसी भी तरीके से कपड़ों की धुलाई नहीं हो रही थी. चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ था और धोबी घाट वीरान पड़े हुए थे. अगर बात की जाए आमतौर पर तो इन्हीं धोबी घाट पर सुबह से शाम तक कपड़ों की धुलाई होती रहती थी, जिसके चलते घाट पर धोबियों का जमावड़ा लगा रहता था.

etv bharat ground report from Dhobi Ghat of Muradnagar ghaziabad lockdown news
धोबियों की लगी रहती थी भीड़



धोबियों की लगी रहती थी भीड़

ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी रोहित ने बताया कि आम दिनों में यहां पर धोबियों की काफी भीड़ होती थी और चारों और पेड़ों पर कपड़े सुखाए जाते थे, लेकिन लाॅकडाउन के बाद से यहां पर धोबियों ने आना बंद कर दिया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन के तीन लंबे चरणों के बाद लाॅकडाउन का चौथा चरण तमाम तरह की राहतें लेकर आया, जिसमें औद्योगिक, निर्माण, और कुछ शर्तों के साथ ऑफिस, फैक्ट्री, को खोलने के निर्देश दे दिए हैं. ऐसे में कपड़ों की धुलाई करने वाले धोबियों को उम्मीद थी कि लाॅकडाउन के चौथे चरण में उनको कुछ रोजगार मिल जाएगा. लेकिन इसके बावजूद मुरादनगर गंग नहर के धोबी घाट अभी तक वीरान पड़े हुए हैं.

वीरान पड़े हैं मुरादनगर के धोबी घाट


ईटीवी भारत की टीम ने लाॅकडाउन के चौथे चरण के तीसरे दिन मुरादनगर गंग नहर पर बने धोबी घाट पर जाकर देखा, तो वहां पर किसी भी तरीके से कपड़ों की धुलाई नहीं हो रही थी. चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ था और धोबी घाट वीरान पड़े हुए थे. अगर बात की जाए आमतौर पर तो इन्हीं धोबी घाट पर सुबह से शाम तक कपड़ों की धुलाई होती रहती थी, जिसके चलते घाट पर धोबियों का जमावड़ा लगा रहता था.

etv bharat ground report from Dhobi Ghat of Muradnagar ghaziabad lockdown news
धोबियों की लगी रहती थी भीड़



धोबियों की लगी रहती थी भीड़

ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी रोहित ने बताया कि आम दिनों में यहां पर धोबियों की काफी भीड़ होती थी और चारों और पेड़ों पर कपड़े सुखाए जाते थे, लेकिन लाॅकडाउन के बाद से यहां पर धोबियों ने आना बंद कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.