ETV Bharat / city

गाजियाबाद: पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़, एक घायल

मसूरी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी से तमंचा और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 4:04 PM IST

encounter happen between ghaziabad police and cattle smuggler
गाजियाबाद: पुलिस और पशु तस्कर के बीच मुठभेड़ में बदमाश घायल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है. घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. घायल बदमाश का नाम शानू बताया जा रहा है, जो डासना का रहने वाला है. शानू पर पूर्व में कई अपराधिक मुकदमा दर्ज हैं.

पशु तस्कर गिरफ्तार

हाल ही में उस पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई थी. मुख्य रूप से शानू पशु तस्करी का काम करता है और कई जगह से पशु लूट के मामले में फरार चल रहा था. इसी कड़ी में मसूरी इलाके से फरार होने की कोशिश में जुटे हुए शानू ने आज सुबह पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें शानू पकड़ा गया.

दूसरा आरोपी मौके से फरार

मौके से दूसरा आरोपी फरार हो गया।जिसकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. लंबे समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पशु तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. कई शिकायतें पुलिस के पास आई थी, जिसमें गैंगस्टर एक्ट के अलावा एनएसए में भी कार्रवाई की गई थी. आरोपी से अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.


'क्राइम कंट्रोल के लिए हर प्रयास जरूरी'

पुलिस अधिकारी खुद मानते हैं कि क्राइम कंट्रोल के लिए अभी कई बेहतर प्रयास करने की जरूरत है. इसी कड़ी में बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए कई बड़े प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि किसी भी अपराधिक गतिविधि में लिप्त व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मसूरी इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है. घायल बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. घायल बदमाश का नाम शानू बताया जा रहा है, जो डासना का रहने वाला है. शानू पर पूर्व में कई अपराधिक मुकदमा दर्ज हैं.

पशु तस्कर गिरफ्तार

हाल ही में उस पर गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की गई थी. मुख्य रूप से शानू पशु तस्करी का काम करता है और कई जगह से पशु लूट के मामले में फरार चल रहा था. इसी कड़ी में मसूरी इलाके से फरार होने की कोशिश में जुटे हुए शानू ने आज सुबह पुलिस पर गोली चला दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें शानू पकड़ा गया.

दूसरा आरोपी मौके से फरार

मौके से दूसरा आरोपी फरार हो गया।जिसकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. लंबे समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पशु तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. कई शिकायतें पुलिस के पास आई थी, जिसमें गैंगस्टर एक्ट के अलावा एनएसए में भी कार्रवाई की गई थी. आरोपी से अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.


'क्राइम कंट्रोल के लिए हर प्रयास जरूरी'

पुलिस अधिकारी खुद मानते हैं कि क्राइम कंट्रोल के लिए अभी कई बेहतर प्रयास करने की जरूरत है. इसी कड़ी में बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए कई बड़े प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि किसी भी अपराधिक गतिविधि में लिप्त व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.