नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में पुलिस और बदमाशों के बीच में उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस चेकिंग कर रही थी. उन्होंने दो संदिग्ध बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें घेर लिया जिसके बाद बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोली
जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिसका नाम अजीत ऊर्फ जंगी बताया गया. सीओ धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अजीत पर दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.
अजीत का एक साथी घटनास्थल से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है. सीओ सिटी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि अजीत बावरिया गैंग का सदस्य है जोकि हापुड़ का रहने वाला है.