नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोमवार को मुख्य अभियंता कार्यालय पर प्रोविडेंट फंड घोटाले के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया. भविष्य निधि घोटाले को लेकर आज प्रदेश भर के 45 हज़ार बिजली कर्मचारी हड़ताल पर हैं, इसी क्रम में गाजियाबाद के मुख्य अभियंता कार्यालय पर बिजली कर्मचारियों ने हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज कराया.
मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की अपील
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर एम्पलाइज ट्रस्ट में जमा धनराशि के भुगतान की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार लें और इस बाबत गजट नोटिफिकेशन जारी करें. संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से बिजली कर्मचारियों के हित में प्रभावी हस्तक्षेप करने की अपील की है. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश भर के समस्त परियोजनाओं और जिला मुख्यालयों पर आज बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा.
ये हैं प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगें:
- जीपीएस और सीपीएफ के भुगतान का उत्तरदायित्व सरकार ले और उसका गजट नोटिफिकेशन जारी करें.
- घोटाले के दोषी अधिकारियों को बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए.
- जीपीएफ और सीपीएफ निवेश के संबंध में सरकार श्वेत पत्र जारी करें.