नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के मोदीनगर इलाके में एक बुजुर्ग किसान की जमकर पिटाई की गई, जिसमें वह घायल हो गए हैं. अब इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बुजुर्ग किसान को उस समय चार दबंगों ने पीटा, जब वह खेत से वापस अपने घर लौट रहे थे. चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग किसान जयकिशन साइकिल से अपने घर लौट रहे थे, तभी कुछ दबंग उन्हें एक गली में रोकते हैं और लाठी-डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर देते हैं. दबंग उन्हें लोहे की रॉड से भी पीटते हैं. इससे उनके पैर की हड्डी टूट जाती है. इस बीच, कई लोग उन्हें बचाने आते हैं तब तक सभी दबंग वहां से फरार हो जाते हैं. घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चार आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें सिर्फ एक की गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद स्कूटी से टच हुई वैगनआर, जमकर हुआ पथराव, 10 गिरफ्तार