नई दिल्ली/गाजियाबाद: रविवार को सुबह 7 बजे से ही पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू लगा है. लोग अपने परिवार के साथ घरों के अंदर समय बिता रहे है. कोरोना वायरस की जंग में बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं और युवा प्रधानमंत्री मोदी की अपील का समर्थन कर रहे है.
प्रधानमंत्री ने ये की थी अपील
कर्फ्यू के साथ प्रधानमंत्री ने रविवार शाम 5 बजे लोगों से घर की छत, बालकनी में और घर के दरवाजे, खिड़कियों पर आकर ताली, थाली बजाने की भी अपील की थी. गाजियाबाद में प्रधानमंत्री की अपील का पूरा असर देखने को मिल रहा है.
दादी का वीडियो हुआ वायरल
ठीक 5 बजते ही गाजियाबाद में लोगों ने थाली, शंख और घंटी बजाना शुरू किया. सोशल मीडिया पर गाजियाबाद कि एक बुजुर्ग महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पैरालिसिस से पीड़ित एक बुजुर्ग महिला व्हील चेयर पर बैठककर जोर-शोर से घंटी बजाकर कोरोना वायरस से बचाव में देश के लिए दिन-रात अपने काम में जुटे लोगों का अभिवादन करती नजर आ रही है.