नई दिल्ली/गाजियाबाद: कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. कमांडेंट पीके श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा सभी पदाधिकारी एवं जवानों द्वारा बैंड की धुन पर तिरंगे को सलामी दी गई. इसके उपरांत सभी पदाधिकारी एवं जवानों को मिठाईयां बांटी गई.
देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी
इस अवसर पर बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि इस आजादी को पाने के लिए हमारे देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, हम सदैव ऋणी हैं उन महान शहीदों के जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर देश प्रेम तथा देश के प्रति सदैव समर्पण की भावना से कार्य करना चाहिए.
उन्होंने बताया कि यदि हम कोई भी कार्य लगन व ईमानदारी से करते हैं उसमें चाहे देर से परंतु सफलता जरूर मिलती है. हम अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मेहनत लगन और ईमानदारी से कार्य कर देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाएं यही हमारी शहीदों के लिए सच्ची श्रदाँजलि है.
सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया
इस अवसर पर कमांडेंट पी.के श्रीवास्तव ने भारत सरकार द्वारा सराहनीय सेवा मैडल से नवाजे गये 8वीं एनडीआरएफ के निरीक्षक जितेंद्र सिंह को बधाई दी. उन्होंने इस मौके पर सभी जवान तथा उनके परिवार जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और देश पर आने वाली हर आपदा हर संकट के लिए तैयारी के साथ हमेशा तत्पर रहने का आव्हान किया. समारोह के दौरान मुंह पर मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया.