ETV Bharat / city

इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए अंडे का अधिक इस्तेमाल, दामों में आया उछाल

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इन दिनों अंडों की खूब बिक्री (Egg prices in Ghaziabad) हो रही है, जिसकी वजह से अंडों की कीमतों में जबरदस्त उछाल गया है. जहां पहले अंडे की एक ट्रे 120 रूपए तक में मिल जाती थी, वहीं अब यही ट्रे 170 रूपए में बिक रही है.

People are using eggs for immunity boost up in ghaziabad
120 से 170 रूपए तक पहुंचा अंडे की ट्रे के दाम
author img

By

Published : May 30, 2021, 2:11 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : कोरोना काल (CORONA PERIOD) में इस बार मई-जून की तपती गर्मी के बीच अंडों की खासी बिक्री (Egg prices in Ghaziabad) देखने को मिल रही है. क्योंकि कोरोना संक्रमण (CORONA INFECTION) से बचने के लिए डॉक्टर लोगों से अपनी इम्यूनिटी (IMMUNITY) मजबूत करने के लिए पौष्टिक आहार (NUTRIOUS FOODS) के साथ प्रोटीन का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. जिसकी वजह से इस बार अंडों के दामों में भी उछाल आया है.

120 से 170 रूपए तक पहुंचा अंडे की ट्रे के दाम

वहीं दूसरी ओर अंडों की कीमतें बढ़ने की वजह से गरीब मजदूर और मध्यमवर्गीय लोगों को अंडे खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुरादनगर के पोल्ट्री फॉर्म पर अंडे खरीदने आए रिटेलर ने बताया कि कोरोना के समय में लोग अंडों का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसकी वजह से अंडों के दाम बहुत अधिक बढ़ गए हैं

ये भी पढ़ें : Ghaziabad Corona Update: कैंप लगाकर ग्रामीणों की टेस्टिंग, ये भी कर रहे मदद

120 से 170 रूपए तक पहुंचा अंडे की ट्रे के दाम


ईटीवी भारत को पोल्ट्री फॉर्म से अंडे खरीदने आए रिटेलर राजकुमार ने बताया कि अंडे की ट्रे काफी महंगी हो रही है. पहले 120 रूपए तक में अंडे की ट्रे बिकती थी. लेकिन अब यही ट्रे 170 रूपए की बिक रही है. ऐसे में वह फार्म से इतनी महंगी ट्रे खरीद कर बाजार में कितने की बेचेंगे. अंडे की ट्रे मंहगी होने की वजह से उनका काम भी नहीं चल रहा है. क्योंकि लॉकडाउन में लोग बेरोजगार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: डासना जेल की पहल, गरीब कैदियों के परिवार तक पहुंचाई राशन सामग्री


ग्राहक गुलाब सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से लोग अंडो का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसकी वजह से अंडा मंहगा हो रहा है. लेकिन गरीब लोग अब अंडे नहीं खरीद पा रहे हैं. क्योंकि उनके पास रोजगार नहीं है.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : कोरोना काल (CORONA PERIOD) में इस बार मई-जून की तपती गर्मी के बीच अंडों की खासी बिक्री (Egg prices in Ghaziabad) देखने को मिल रही है. क्योंकि कोरोना संक्रमण (CORONA INFECTION) से बचने के लिए डॉक्टर लोगों से अपनी इम्यूनिटी (IMMUNITY) मजबूत करने के लिए पौष्टिक आहार (NUTRIOUS FOODS) के साथ प्रोटीन का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं. जिसकी वजह से इस बार अंडों के दामों में भी उछाल आया है.

120 से 170 रूपए तक पहुंचा अंडे की ट्रे के दाम

वहीं दूसरी ओर अंडों की कीमतें बढ़ने की वजह से गरीब मजदूर और मध्यमवर्गीय लोगों को अंडे खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मुरादनगर के पोल्ट्री फॉर्म पर अंडे खरीदने आए रिटेलर ने बताया कि कोरोना के समय में लोग अंडों का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसकी वजह से अंडों के दाम बहुत अधिक बढ़ गए हैं

ये भी पढ़ें : Ghaziabad Corona Update: कैंप लगाकर ग्रामीणों की टेस्टिंग, ये भी कर रहे मदद

120 से 170 रूपए तक पहुंचा अंडे की ट्रे के दाम


ईटीवी भारत को पोल्ट्री फॉर्म से अंडे खरीदने आए रिटेलर राजकुमार ने बताया कि अंडे की ट्रे काफी महंगी हो रही है. पहले 120 रूपए तक में अंडे की ट्रे बिकती थी. लेकिन अब यही ट्रे 170 रूपए की बिक रही है. ऐसे में वह फार्म से इतनी महंगी ट्रे खरीद कर बाजार में कितने की बेचेंगे. अंडे की ट्रे मंहगी होने की वजह से उनका काम भी नहीं चल रहा है. क्योंकि लॉकडाउन में लोग बेरोजगार हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: डासना जेल की पहल, गरीब कैदियों के परिवार तक पहुंचाई राशन सामग्री


ग्राहक गुलाब सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से लोग अंडो का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसकी वजह से अंडा मंहगा हो रहा है. लेकिन गरीब लोग अब अंडे नहीं खरीद पा रहे हैं. क्योंकि उनके पास रोजगार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.