नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर कस्बे के महत्वपूर्ण चौराहों में से एक मलिक नगर चौराहे का जहां एक और मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा सौंदर्यीकरण करके वहां शहीद चौक बनाने का कार्य करवा रही है. वहीं दूसरी और मलिकनगर चौराहे पर करीब 15 दिन से कूड़े का अंबार लगा हुआ था. जिसकी वजह से चौराहे से आने जाने वाले राहगीर और स्थानीय लोगों को बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ रहा था. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया था. जिसका संज्ञान लेकर मुरादनगर नगर पालिका परिषद ने मलिकनगर चौराहे पर 15 दिन से लगे कूड़े के ढेर को आनन-फानन में साफ करा दिया है. जिसके बाद अब मलिक नगर चौराहा काफी साफ सुथरा दिखाई दे रहा है.
कूड़ा हट जाने के बाद से राहत
ईटीवी भारत को शिकायतकर्ता और स्थानीय निवासी मोहम्मद वाजिद ने बताया कि जहां एक और 15 दिन से मलिकनगर चौराहे पर कूड़े का ढेर लगा हुआ था. अब उसके हट जाने के बाद से वह काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. इसके साथ ही वह चाहते हैं कि पास ही में मौजूद नाले की भी नगर पालिका परिषद नियमित तौर से साफ सफाई कराएं, जिससे कि उनको गंदगी और बदबू से छुटकारा मिल सके.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली एनसीआर में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, AQI पहुंचा 450 के पार
ईटीवी भारत को स्थानीय निवासी मोनू चौधरी ने बताया कि मलिकनगर चौराहे पर पहले कूड़ा पड़ा रहता था, लेकिन अब 15 दिन से लगे कूड़े के ढेर को कल उठा लिया गया है. जिसके बाद वह काफी संतुष्ट हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके यहां मौजूद नाले की सफाई काफी लंबे समय से नहीं होती है. इसलिए वह चाहते हैं कि नगरपालिका परिषद नाले की समय-समय पर साफ सफाई कराती रहे.