नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के श्याम पार्क इलाके में एक लुटेरे ने मच्छर का डर दिखाकर बुजुर्ग महिला से सोने के कुंडल छीन लिए. वारदात तब हुई जब महिला अपने घर के बाहर बैठी थी. गली मोहल्ले के भीतर स्नैचर ने बेखौफ होकर वारदात अंजाम दिया. बदमाश बाइक पर सवार होकर आया था. पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. Earrings Snatched from Elderly Woman
जानकारी के मुताबिक 70 साल की महिला कर्म कौर अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. अचानक एक बाइक सवार आया और उसने महिला से कहा कि आपके सिर पर मच्छर मंडरा रहे हैं. महिला को सुनकर थोड़ी हैरानी हुई, लेकिन युवक ने धीरे से महिला के सिर की तरफ हाथ बढ़ा दिया और कहा कि मच्छर आपके सिर पर लगातार मंडरा रहे हैं जो आप को नुकसान पहुंचा सकते हैं. देखते ही देखते युवक की बातों में महिला उलझ गई. इस दौरान युवक ने महिला का सिर कस कर पकड़ लिया और महिला के दोनों कानों में से सोने के कुंडल निकाल लिए और फरार हो गया. महिला को जैसे ही इस बात का आभास हुआ कि सोने के कुंडल छीन लिए गए हैं. वैसे ही वह चिल्लाने लगी. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. बाइक पर बैठकर आरोपी युवक फरार हो चुका था.
ये भी पढ़ेंः नारायणा गांव में नाबालिग बच्ची से रेप का मामला उजागर, तीन महीने की गर्भवती पाई गई
जिस तरह से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है, यह अपने आप में चौंकाने वाली बात है. इससे पहले इस तरह से घटना को अंजाम देने का तरीका सामने नहीं आया. इसके बाद निश्चित तौर पर सवाल उठ रहा है कि चोर बदमाश लगातार छीनैती की वारदात को अंजाम देने के लिए अलग-अलग तरह के फार्मूले ईजाद कर रहे हैं. कोई सोच भी नहीं सकता कि मच्छर का डर दिखाकर किसी महिला के साथ छिनैती की जा सकती है. घटना के बाद आपराधी की पकड़ के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज कर ली है. महिला का कहना है कि उन्होंने कुंडल को संभाल कर रखा था. वह उनके परिवार की पुश्तैनी निशानी थी, लेकिन अचानक कुंडल के छिन जाने की वजह से काफी आहत हो गई है.