नई दिल्ली/गाजियाबाद: लाॅकडाउन के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे व्यापार करने वाले व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है. मुरादनगर निवासी मो. सलीम हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि जगह से दुधारू पशु लाकर छोटे-छोटे ग्रामीण क्षेत्रों में बेचता है. लेकिन लाॅकडाउन के चलते उसको काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पशु व्यापारी से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत की...
पशु व्यापारी मो. सलीम ने ईटीवी भारत को बताया कि वो उत्तर प्रदेश के बाहर के अन्य राज्यों से दुधारू पशु लाकर मुरादनगर कस्बे के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बेचते हैं लेकिन लाॅकडाउन की वजह से ना ही उनके पशु बिक रहे हैं और ना ही उनके पशुओं को चारा मिल पर रहा है.
गांवों में किस्तों में बेचते हैं पशु
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो खुद पूरे पैसे नकद देकर पशु खरीदकर लाते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में किस्तों मे जाकर बेचते हैं. इससे ही उनका घर परिवार चलता हैं. लेकिन लाॅकडाउन के चलते कोई भी उनके पशु खरीदने नहीं आ रहा.