नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में बिजली की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने शनिवार की रात दिल्ली सहारनपुर रोड जाम कर दिया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लाेगाें काे समझा कर जाम खुलवाया. लोगों का कहना था कि कल से बिजली नहीं आई है. बिजली बाधित हाेने की वजह ट्रांसफार्मर में खराबी बतायी जा रही है.
जिस इलाके के लोगों ने जाम लगाया उस इलाके का नाम गुलाब वाटिका है, जो लोनी बॉर्डर इलाके में ही आता है. लोगों ने जब हंगामा प्रदर्शन शुरू किया तो जाम लंबा हाेता चला गया. जिसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति काे संभाला. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया. जाम कर रहे लोगों का कहना था कि समस्या का हल नहीं हुआ है. इलाके के लोगों ने बताया कि पहले भी बिजली की समस्या बनी रहती है.
ये खबर भी पढ़ेंः भारत में ब्लैकआउट का खतरा, पावर हाउस में क्यों कम पड़ गया कोयला ?
बिजली डिपार्टमेंट के लोगों का कहना है, कि इलाके की बिजली जाने का मौजूदा बिजली संकट की आशंका से कोई लेना देना नहीं है.
आपको बता दें इसी इलाके के लोगों ने कुछ दिनों पहले भी बिजली विभाग के दफ्तर में हंगामा किया था. आरोप लगाया था कि इलाके का ट्रांसफार्मर खराब है, कई दिनों बाद भी नहीं बदला गया है.
ये खबर भी पढ़ेंः देश की राजधानी में 'अंधेरे' का ख़तरा गहराया, बिजली संकट के खतरे पर केजरीवाल ने लिखी पीएम को चिठ्ठी
बिजली विभाग ने इसे किसी तकनीकी समस्या से जोड़कर लोगों को आश्वस्त किया था, मगर मौजूदा समय में जिस तरह से बिजली संकट की आशंका सता रही है, उससे यह साफ है कि लोगों में भी दहशत बढ़ती जा रही है. शायद उसी का नतीजा है कि लोग अपना धैर्य खो रहे हैं.