नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन के निर्देशों के बाद गाजियाबाद में तमाम जिम को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. लोगों को घर में ही एक्सरसाइज कर शरीर को फिट रखने की सलाह दी गई है.
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में द आर्यन चैम्प जिम के संचालक बाबू भाई ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि हम लोग कोरोना वायरस से बचाव के लिए पहले ही एहतियात बरते जा रहे थे यहां सुबह-शाम बॉडी फिटनेस के लिए आने वाले लोगों को सैनेटाइजर के साथ ही मास्क के इस्तेमाल की सलाह दी गई थी. इससे संबंधित नोटिस भी जिम में जगह-जगह लगाए गए थे.
जिम संचालकों ने बंद रखे जिम
चीन के वुहान से शुरू होकर दुनिया भर में फैले कोरोना के कहर से बचने के लिए सरकारी तंत्र एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. इसके तहत गाज़ियाबाद प्रशासन ने जिले भर में चल रहे जिम को भी 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद जिम संचालकों ने जिम बंद कर यहां आने वाले लोगों को घर पर ही एक्सरसाइज करने को कहा है.
घर पर एक्सरसाइज की दी सलाह
सोमवार को प्रशासन द्वारा 31 मार्च तक जिम बंद रखने के निर्देश के बाद यहां आने वाले लोगों को इसकी जानकारी दे दी गयी है. मंगलवार से जिम बंद रख सभी को घर मे ही योग व कसरत करने को कहा गया है. इसके साथ ही राजेन्द्र नगर व अन्य स्थानों पर भी जिम बंद कर दिए गए हैं.