नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कुछ इलाके ऐसे हैं जहां एक बार बारिश हो जाए तो कई दिनों के लिए वो जगह तालाब बन जाती है. ऐसे में लोगों को इस जलभराव की समस्या से जूझना पड़ता है. लोगों का कहना है कि कोरोना काल में ये समस्या नगर निगम की लापरवाही की वजह से खड़ी हो रही है. नालों की सफाई के दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो गए हैं.
जलमग्न हुआ विजयनगर
बुधवार को बारिश के बाद ज्यादातर इलाकों का पानी तुरंत नालों में बह गया लेकिन विजयनगर इलाके के लाल क्वार्टर में पानी अभी तक जमा है. हाल यह है कि मोहल्ला पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो गया है जिसकी वजह से महामारी का खतरा पनप रहा है.
जलभराव के गड्ढे में गिरा बाइक सवार
विजय नगर के वार्ड एक में भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां इलाके में पानी भरा हुआ है जिससे गली मोहल्लों के लोग बहुत परेशान हैं. लोगों का कहना है कि टूटी हुई पाइप लाइन का मरम्मत कार्य चल रहा था लेकिन वह कार्य पूरा नहीं हो पाया जिसकी वजह से जलभराव हो गया है. हाल यह है कि बुधवार को एक बाइक सवार उस गड्ढे में गिर गया जिसकी जान मुश्किल में आ गई. बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.