ETV Bharat / city

इंदिरापुरम में सूखे पत्तों में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू - गाज़ियाबाद में लगी आग

इंदिरापुरम क्षेत्र में कबाड़ और सूखे पत्तों में अचानक ही आग लग गई. दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, इस बीच धुआं फैल जाने से अफरातफरी का माहौल हो गया था.

इंदिरापुरम में सूखे पत्तों में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू
इंदिरापुरम में सूखे पत्तों में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: इंदिरापुरम इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कबाड़ और सूखे पत्तों में अचानक भयंकर आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. बताया जा रहा है कि ग्रीन बेल्ट के पास कुछ बैंकट हॉल के मलबे के हिस्से में यह कबाड़ और सूखी पत्तियां एकत्रित की हुई थी, जिसमें आग लग गई. धुआं इतना ज्यादा था कि आसपास खड़े लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर एक स्थानीय मॉल है, जहां धुएं का गुब्बार देखकर लोगों को लगा कि किसी बिल्डिंग में आग लग गई है, लेकिन मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. इस बीच धुआं काफी ज्यादा फैल जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इस तरह के धुएं का गुब्बार होने के पीछे किसकी लापरवाही है, इस पर जांच की बात भी कही जा रही है.

इंदिरापुरम में सूखे पत्तों में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू

क्योंकि अगर एक साथ इतनी सारी सूखी पत्तियां और कबाड़ एकत्रित करके रखा गया था तो उसकी संबंधित सेफ्टी के इंतजाम भी होनी चाहिए थे. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा है कि कहीं यह आग किसी ने लगाई तो नहीं थी. अगर जांच में यह पाया जाता है कि आग किसी ने लगाई है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक हाल ही में कुछ बैंकट हॉल पर डेमोलिशन की कार्रवाई हुई थी. उसका मलबा यहां पड़ा था, जिसमें कबाड़ और पत्ते भरे हुए थे.

गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ने से दमकल विभाग की मुश्किल भी बढ़ रही है. इन दिनों दमकल विभाग जागरूकता अभियान भी चला रहा है, जिसमें लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि आग लगने से कैसे बचाव किया जा सकता है. लेकिन उसके बावजूद दमकल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. लोगों की छोटी-छोटी लापरवाही बड़ी मुसीबत का सबब पैदा कर देती हैं.

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: इंदिरापुरम इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कबाड़ और सूखे पत्तों में अचानक भयंकर आग लग गई. आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया. बताया जा रहा है कि ग्रीन बेल्ट के पास कुछ बैंकट हॉल के मलबे के हिस्से में यह कबाड़ और सूखी पत्तियां एकत्रित की हुई थी, जिसमें आग लग गई. धुआं इतना ज्यादा था कि आसपास खड़े लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर एक स्थानीय मॉल है, जहां धुएं का गुब्बार देखकर लोगों को लगा कि किसी बिल्डिंग में आग लग गई है, लेकिन मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. इस बीच धुआं काफी ज्यादा फैल जाने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इस तरह के धुएं का गुब्बार होने के पीछे किसकी लापरवाही है, इस पर जांच की बात भी कही जा रही है.

इंदिरापुरम में सूखे पत्तों में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू

क्योंकि अगर एक साथ इतनी सारी सूखी पत्तियां और कबाड़ एकत्रित करके रखा गया था तो उसकी संबंधित सेफ्टी के इंतजाम भी होनी चाहिए थे. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा है कि कहीं यह आग किसी ने लगाई तो नहीं थी. अगर जांच में यह पाया जाता है कि आग किसी ने लगाई है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक हाल ही में कुछ बैंकट हॉल पर डेमोलिशन की कार्रवाई हुई थी. उसका मलबा यहां पड़ा था, जिसमें कबाड़ और पत्ते भरे हुए थे.

गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं बढ़ने से दमकल विभाग की मुश्किल भी बढ़ रही है. इन दिनों दमकल विभाग जागरूकता अभियान भी चला रहा है, जिसमें लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि आग लगने से कैसे बचाव किया जा सकता है. लेकिन उसके बावजूद दमकल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. लोगों की छोटी-छोटी लापरवाही बड़ी मुसीबत का सबब पैदा कर देती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.