ETV Bharat / city

गाजियाबाद : नशे में धुत लग्जरी गाड़ी के चालक ने मारी ऑटो को टक्कर, बाल-बाल बची जान - गाजियाबाद एक्सीडेंट

नशे में धुत लड़के ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों की मदद से मौके पर आई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. चश्मदीदों के मुताबिक घटना के समय गाड़ी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा बताई जा रही है. मामला साहिबाबाद सब्जी मंडी का है.

drunken Luxury car driver collides with auto in sahibabad
साहिबाबाद सड़क हादसा
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 10:47 PM IST

नई दिल्ली : गाजियाबाद में कथित तौर पर नशे में धुत लग्जरी गाड़ी के चालक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. मामला साहिबाबाद सब्जी मंडी का है जहां एक ऑटो को तेज रफ्तार लग्जरी गाड़ी ने टक्कर मार दी. ऑटो में दो सवारी और ऑटो चालक मौजूद था. सवारियों की जान बाल-बाल बच गई, लेकिन ऑटो चालक राकेश बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.

ऑटो चालक बुरी तरह घायल

आरोप है कि गाड़ी चला रहा लड़का बुरी तरह से नशे में धुत था. लड़के के साथ गाड़ी में एक लड़की भी सवार थी. हादसे में गाड़ी और ऑटो की बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

मौके से लड़के ने की फरार होने की कोशिश

बताया जा रहा है कि नशे में धुत लड़के ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों की मदद से मौके पर आई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. चश्मदीदों के मुताबिक घटना के समय गाड़ी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा बताई जा रही है.

लॉकडाउन के दौरान सड़कें काफी सूनी रहती हैं और उसमें लोग गाड़ियां तेज चलाते हैं, लेकिन सवाल यह है कि वीकेंड लॉकडाउन में शराब पीकर युवक गाड़ी चला रहा था और पुलिस को इस बात का पता नहीं चल पाया. हालांकि पुलिस कह रही है कि मेडिकल रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगा कि आरोपी ने शराब पी थी या नहीं.

ऑटो चालक को मल्टीपल फ्रैक्चर

ऑटो चालक का परिवार काफी ज्यादा गरीब है. ऑटो चालक के शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर हुए हैं. परिवार के लिए ऑटो चालक का इलाज करवा पाना नामुमकिन सा नजर आ रहा है. ऐसे में परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. परिवार गुहार लगा रहा है कि आरोपी को सख्त सजा दी जाए.

नई दिल्ली : गाजियाबाद में कथित तौर पर नशे में धुत लग्जरी गाड़ी के चालक ने एक ऑटो को टक्कर मार दी. मामला साहिबाबाद सब्जी मंडी का है जहां एक ऑटो को तेज रफ्तार लग्जरी गाड़ी ने टक्कर मार दी. ऑटो में दो सवारी और ऑटो चालक मौजूद था. सवारियों की जान बाल-बाल बच गई, लेकिन ऑटो चालक राकेश बुरी तरह से घायल हो गए. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया है.

ऑटो चालक बुरी तरह घायल

आरोप है कि गाड़ी चला रहा लड़का बुरी तरह से नशे में धुत था. लड़के के साथ गाड़ी में एक लड़की भी सवार थी. हादसे में गाड़ी और ऑटो की बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

मौके से लड़के ने की फरार होने की कोशिश

बताया जा रहा है कि नशे में धुत लड़के ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों की मदद से मौके पर आई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. चश्मदीदों के मुताबिक घटना के समय गाड़ी की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा बताई जा रही है.

लॉकडाउन के दौरान सड़कें काफी सूनी रहती हैं और उसमें लोग गाड़ियां तेज चलाते हैं, लेकिन सवाल यह है कि वीकेंड लॉकडाउन में शराब पीकर युवक गाड़ी चला रहा था और पुलिस को इस बात का पता नहीं चल पाया. हालांकि पुलिस कह रही है कि मेडिकल रिपोर्ट से ही साफ हो पाएगा कि आरोपी ने शराब पी थी या नहीं.

ऑटो चालक को मल्टीपल फ्रैक्चर

ऑटो चालक का परिवार काफी ज्यादा गरीब है. ऑटो चालक के शरीर में मल्टीपल फ्रैक्चर हुए हैं. परिवार के लिए ऑटो चालक का इलाज करवा पाना नामुमकिन सा नजर आ रहा है. ऐसे में परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है. परिवार गुहार लगा रहा है कि आरोपी को सख्त सजा दी जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.