नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद में तेज रफ्तार और नशे का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने छोटा हाथी टैंपो और i20 कार में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं.
हादसे में ड्राइवरों को भी गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि नशे में धुत होकर ड्राइवर अर्टिगा कार चला रहा था. जिसके चलते ये हादसा हुआ है.
शाम को हुए इस हादसे के बाद भीड़भाड़ वाला इंदिरापुरम के लिंक रोड पर सब्जी मंडी के सामने अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
आनन-फानन में पुलिस वालों ने घायलों को अस्पताल भेजा और क्रेन मंगाकर गाड़ियों को रोड से हटाया. जिसके बाद रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु हो सकी.
बेकाबू तेज रफ्तार अर्टिगा ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि टैंपो और i20 कार डिवाइडर से टकरा गए. दोनों ही गाड़ियां इस हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं. जबकि टक्कर मारने वाली अर्टिगा कार का अगले हिस्से के तो परखच्चे उड़ गए हैं.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के सिपाही और गैंगस्टर टिल्लू की हत्या करने पहुंचे दाे शूटर गिरफ्तार
जोरदार टक्कर के बाद एयर बैग खुलने से अर्टिगा कार के ड्राइवर की जान बच गई. कार में शराब की बोतल भी पाई गई है. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.