नई दिल्लीः गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में झुंड बनाकर कुछ जुआरी जुआ खेल रहे थे. उसी समय ड्रोन कैमरे से पुलिस ने देख लिया. कैमरे में कैद वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ जुआरी छत पर एकत्रित हैं और जुआ खेल रहे हैं. वहीं ड्रोन कैमरा देखते ही जुआरी इधर-उधर भागने लगे.
तभी ड्रोन व्यू को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस सीढ़ियों के रास्ते छत पर पहुंची और 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के लिए ये एक बड़ा सबक है. जो छत पर झुंड बनाकर सोच रहे हैं कि उन्हें कोई नहीं देख रहा है उसे प्रशासन ने बता दिया है कि आप आसमान से भी पुलिस की नजर में हैं.
ड्रोन कैमरा लगातार में बन रहा मददगार
इससे पहले धारा 144 का उल्लंघन करने वाले कुछ लोगों को भी ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ा गया था. गाजियाबाद के शहीद नगर में 10 इंडोनेशियाई नागरिकों को पकड़ने में भी ड्रोन कैमरा मददगार साबित हुआ था. खोड़ा पुलिस ने सभी जुआरियों को जेल भेज दिया है.