नई दिल्ली/गाजियाबादः विजयनगर कॉलोनी में नेशनल हाईवे के साथ-साथ टूटे नाले का निर्माण कार्य भी पूरा नहीं हुआ है. मानसून से पहले ये निर्माण कार्य पूरा हो जाना चाहिए था. हाल ये है कि नाले का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर आ रहा है. वहीं पानी से गंदी बदबू आ रही है साथ ही कूड़ा भी जमा हो गया है.
अगर यहां बारिश होती है, तो ये पानी लोगों के घरों तक चला जाएगा. कोरोना काल मे इस गंदगी की वजह से लोगों में किसी अन्य बीमारी का भी डर पैदा हो गया है. संबंधित अधिकारियों से शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से लोगों में काफी गुस्सा है.
डीएम को भेजा वीडियो
लोगों का कहना है कि 6 महीने से ऐसी ही स्थिति है. हालांकि इस विषय में पहले शिकायत की गई थी. हाल ही में कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन सुबह डीएम को मामले से जुड़ा हुआ वीडियो भेजा गया है.
वीडियो में यहां की हालात दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे नाले से संबंधित निर्माण कार्य कर रहे, लोगों की लापरवाही से इलाके के लोगों को महामारी का डर सता रहा है. मानसून से पहले अगर इस समस्या का हल नहीं हुआ, तो स्थिति काफी भयावह हो जाएगी.