नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद नगर निगम और जल निगम द्वारा मोहन नगर जोन के कई क्षेत्रों में सीवर व्यवस्था चालू कराई जाएगी. जिसके लिए शासन की तरफ से डीपीआर स्वीकृत की गई है. इसके अलावा कुछ क्षेत्रों के लिए वाटर सप्लाई के कार्य के लिए भी डीपीआर को स्वीकृति मिली है. जिससे शहर में विकास होगा और शहरवासियों को राहत मिलेगी.
नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के मुताबिक, अमृत 2.0 के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के नगर विकास विभाग की राज्य स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक में निर्णय लेते हुए मोहन नगर जोन के कई वार्डों में सीवर व्यवस्था के लिए काम कराने की स्वकृति दी गई है. जिसकी लागत 550 करोड़ 13 लाख रुपए होगी. इस योजना के माध्यम से 145 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन डाली जाएगी और एसटीपी का निर्माण किया जाएगा, जिसकी क्षमता 68 एमएलडी होगी. पांच पंपिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे जो कि करहेड़ा ग्राम क्षेत्र के आसपास बनेंगे.
ये भी पढ़ें : कुत्ता पालें, मगर रखें नियमों का ख़्याल वरना गाजियाबाद नगर निगम लगा सकता है जुर्माना
योजना से मोहन नगर जोन के वार्ड संख्या 5 गगन विहार, 20 भोपुरा, 28 राजीव कॉलोनी, 29 कुटी, 38 संजय नगर, 44 अर्थला, 45 करहेड़ा, 63 पसोंडा, 64 गरिमा गार्डन के निवासियों को सीवर व्यवस्था का लाभ मिलेगा. इसके अलावा वार्ड संख्या 46 में भी जल व्यवस्था में सुधार करते हुए वाटर सप्लाई लाइन डालने और ओवरहेड टैंक बनाने के काम को स्वीकृति मिली है. जिससे मैनापुर और दुहाई के निवासियों को फायदा मिलेगा. यहां 12 किलोमीटर लंबी लाइन डाली जाएगी. जिससे कनेक्टेड क्षेत्र के सभी निवासियों को जल की सुविधा प्राप्त होगी. जिसके लिए 6 करोड़ 58 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं. इस योजना के तहत 2 ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप