नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल सुपरिटेंडेंट कोरोना से जंग जीत गए. जिसके बाद आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने उनके लिए तालियां बजाई. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले डॉक्टर भरत को कोरोना संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में भेजा गया था. लेकिन सफल इलाज के बाद आज उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉ. भरत पूरी तरह से स्वस्थ हैं.
स्वास्थ्य विभाग का बढ़ा मनोबल
डॉ. भरत को आइसोलेशन में भेजे जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी काफी निराश हुए थे. लेकिन डॉ. भरत के पूरी तरह से स्वस्थ हो जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग का मनोबल बढ़ा है. तभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, उनके डिस्चार्ज के समय मौजूद रहे और उनके लिए तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.
सोसाइटी की गई थी सील
जिस सोसाइटी में डॉक्टर भरत रहते हैं. उस सोसाइटी को भी सील किया गया था. वहां के लोगों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन डॉ. भरत के ठीक हो जाने के बाद माना जा रहा है कि जल्द सोसाइटी की सील भी खुल जाएगी.