ETV Bharat / city

पैनिक ना हों, खत्म होने से 4 घंटे पहले अस्पताल करें ऑक्सीजन की डिमांड: नोडल अधिकारी - गाजियाबाद में कोरोना संकट

दिल्ली एनसीआर में कोरोना के कारण हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं, ना तो अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए बेड मिल रहे हैं और ना ही ऑक्सीजन. इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद में ऑक्सीजन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है. जिससे जिले में ऑक्सीजन की पर्याप्त सप्लाई हो. नोडल अधिकारी ने कहा है पैनिक न हो समय रहते ऑक्सीजन की डिमांड करें.

oxygen crisis in ghaziabad
गाजियाबाद में ऑक्सीजन संकट
author img

By

Published : May 6, 2021, 9:55 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. कोरोना के बढ़ते कहर के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सी गई हैं. दिल्ली एनसीआर में भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. ना तो अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए बेड मिल रहे हैं और ना ही ऑक्सीजन. बीते दिनों देखने को मिला है कि देश के विभिन्न हिस्सों में अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो गई, जिसके चलते भर्ती मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

आमतौर पर देखने को मिलता है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने के बाद प्रशासन को अवगत कराया जाता है. ऐसे में पैनिक की स्थिति बन जाती है. जिस को मद्देनजर रखते हुए जनपद गाजियाबाद के कोविड के नोडल अधिकारी सेंथिल पी सी ने ज़िले के तमाम अस्पतालों को निर्देश किया है कि अपनी प्रतिदिन की आक्सीजन डिमांड कम से कम 4 घंटे पहले एडवांस में प्रशासन को भेज दी जाए. जिससे की अन्तिम समय में अफरातफरी या पैनिक का माहौल न बने.

ये भी पढ़ें:-'डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान से ऑक्सीजन सिलेंडर लूटने वालों पर की जाए कार्रवाई'



बता दें, ऑक्सीजन के नोडल अधिकारी (नगर आयुक्त) महेन्द्र सिंह तवंर ने होम आइसोलेशन में रह रहें मरीजों की सुविधा के लिये ऑक्सीजन गैस सिलेन्डर की आपूर्ति के लिए शहर में पांच विभिन्न स्थानों नेहरूनगर, वसुन्धरा, विजयनगर , कविनगर व मोहननगर गाजियाबाद में ऑक्सीजन वितरण केन्द्र स्थापित किये हैं.

ये भी पढ़ें:-ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के निर्णय में हुई देर : कांग्रेस

कोई भी व्यक्ति मरीज के आधार कार्ड की कॉपी, डॉ के जरिए जारी दवाई का पर्चा / प्रिसक्रिप्शन, ऑक्सीजन सेचूरेशन लेवल की रिपोर्ट व कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की कॉपी देकर सप्ताह के सातों दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ऑक्सीजन गैस सिलेन्डर के लिये रजिस्ट्रेशन एवं सिलेन्डर जमा करा सकते है. रजिस्ट्रेशन के 36 से 48 घंटे के भीतर मरीज /मरीज के तिमारदार रू 500 प्रति सिलेन्डर ( डी0 टाईप / बडे सिलेन्डर ) के लिए व 200 रू प्रति सिलेन्डर ( बी टाईप / छोटे सिलेन्डर ) के लिए शुल्क अदा कर गैस सिलेन्डर में रिफिल करा सकते है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है. कोरोना के बढ़ते कहर के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सी गई हैं. दिल्ली एनसीआर में भी हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. ना तो अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए बेड मिल रहे हैं और ना ही ऑक्सीजन. बीते दिनों देखने को मिला है कि देश के विभिन्न हिस्सों में अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म हो गई, जिसके चलते भर्ती मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

आमतौर पर देखने को मिलता है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने के बाद प्रशासन को अवगत कराया जाता है. ऐसे में पैनिक की स्थिति बन जाती है. जिस को मद्देनजर रखते हुए जनपद गाजियाबाद के कोविड के नोडल अधिकारी सेंथिल पी सी ने ज़िले के तमाम अस्पतालों को निर्देश किया है कि अपनी प्रतिदिन की आक्सीजन डिमांड कम से कम 4 घंटे पहले एडवांस में प्रशासन को भेज दी जाए. जिससे की अन्तिम समय में अफरातफरी या पैनिक का माहौल न बने.

ये भी पढ़ें:-'डिस्ट्रीब्यूटर की दुकान से ऑक्सीजन सिलेंडर लूटने वालों पर की जाए कार्रवाई'



बता दें, ऑक्सीजन के नोडल अधिकारी (नगर आयुक्त) महेन्द्र सिंह तवंर ने होम आइसोलेशन में रह रहें मरीजों की सुविधा के लिये ऑक्सीजन गैस सिलेन्डर की आपूर्ति के लिए शहर में पांच विभिन्न स्थानों नेहरूनगर, वसुन्धरा, विजयनगर , कविनगर व मोहननगर गाजियाबाद में ऑक्सीजन वितरण केन्द्र स्थापित किये हैं.

ये भी पढ़ें:-ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने के निर्णय में हुई देर : कांग्रेस

कोई भी व्यक्ति मरीज के आधार कार्ड की कॉपी, डॉ के जरिए जारी दवाई का पर्चा / प्रिसक्रिप्शन, ऑक्सीजन सेचूरेशन लेवल की रिपोर्ट व कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की कॉपी देकर सप्ताह के सातों दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक ऑक्सीजन गैस सिलेन्डर के लिये रजिस्ट्रेशन एवं सिलेन्डर जमा करा सकते है. रजिस्ट्रेशन के 36 से 48 घंटे के भीतर मरीज /मरीज के तिमारदार रू 500 प्रति सिलेन्डर ( डी0 टाईप / बडे सिलेन्डर ) के लिए व 200 रू प्रति सिलेन्डर ( बी टाईप / छोटे सिलेन्डर ) के लिए शुल्क अदा कर गैस सिलेन्डर में रिफिल करा सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.