नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में डेंगू की रोकथाम के लिए डीएम अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर अंतर विभागीय बैठक का आयोजन किया गया. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.
जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
जिलाधिकारी के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम की अध्यक्षता में डेंगू से बचाव एवं रोकथाम हेतु अंतर विभागीय मीटिंग का भी आयोजन किया. डिप्टी कलेक्टर ने समस्त विभागों को निर्देश दिए कि वो अपने-अपने कार्यालयों/ संस्थानों में लगी पानी की टंकियों को ढक कर रखें और गमले, कूलर और अन्य किसी वस्तु में पानी का भराव नहीं होने दें. ये भी कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी डेंगू से बचाव एवं उसकी रोकथाम के लिए फुल ड्रेस में रहें, जिससे कि डेंगू ना होने पाए.
इसी क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त शैक्षिक संस्थाओं में फुल ड्रेस कोड लागू कराना सुनिश्चित कराएं एवं एसेंबली के समय डेंगू से बचाव हेतु बच्चों को जानकारी दी जाए. पूर्व में उपलब्ध कराए गए हेल्थ कार्ड प्रत्येक विद्यालय में बांटे गए थे, जिनकी समीक्षा शिक्षण संस्थाओं के द्वारा निरंतर कराई जाए.
डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम एवं समस्त नगर पालिका परिषद खुले में पड़े टायर, जलभराव वाले स्थलों आदि जगहों पर जुर्माना लगाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित कराएं ताकि डेंगू की रोकथाम की जा सके.