नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का गाज़ियाबाद कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. गाजियाबाद में कोरोना का कहर बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3200 पार कर चुका है. जबकि 1200 से अधिक ज़िले में कोरोना के सक्रिय मरीज़ हैं. गाजियाबाद का जिला औऱ सत्र न्यायालय भी कोरोना के संक्रमण से अछूता नहीं है.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव हरिकेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जनपद न्यायालय गाजियाबाद के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट के अनुक्रम में 15 जुलाई को न्यायालय पूर्ण रुप से सेनेटाइज कराने के लिए बंद रहेगा.
इससे पहले भी ज़िला न्यायालय परिसर में कोरोना के मामले सामने आने के बाद 6 और 7 जुलाई को भी ज़िला न्यायालय बंद किया गया था. अब जनपद न्यायालय गाज़ियाबाद में 16 जुलाई को न्यायिक कार्य होगा.