ETV Bharat / city

गाजियाबाद: नौवीं क्लास की ध्रुवी ने स्पेस वैज्ञानिकों के लिए किया इनोवेशन - Class IX student Dhruvi

वसुंधरा के एमिटी स्कूल की नौवीं क्लास में पढ़ने वाली ध्रुवी को इस अचीवमेंट के लिए CSIR से 50 हजार का इनाम भी मिला है. ध्रुवी के द्वारा बनाया गया ये टूथब्रश डिस्पोजेबल साबुन, यानी पेपर सोप की तरह है.

Dhruvi of class ninth innovated for space scientists in ghaziabad
छात्रा ध्रुवी
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में नौवीं क्लास की छात्रा ध्रुवी ने अनोखा कमाल कर दिखाया है. दरअसल उन्होंने एक ऐसा टूथब्रश बटर पेपर तैयार किया है, जो ना सिर्फ डिस्पोजेबल है, बल्कि इको फ्रेंडली भी है. यहीं नहीं, इस टूथब्रश के लिए पेस्ट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. खास बात ये है कि इसे स्पेस में जाने वाले साइंटिस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

नौवीं क्लास की ध्रुवी ने स्पेस वैज्ञानिकों के लिए किया इनोवेशन
छात्रा को मिला 50000 का कैश रीवार्ड

वसुंधरा के एमिटी स्कूल की नौवीं क्लास में पढ़ने वाली ध्रुवी को इस अचीवमेंट के लिए CSIR से 50 हज़ार का इनाम भी मिला है. ध्रुवी के द्वारा बनाया गया ये टूथब्रश डिस्पोजेबल साबुन, यानी पेपर सोप की तरह है. जिसे कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इस टूथब्रश में नीम, लॉन्ग, नमक और इलायची के अलावा हर्बल के गुण भी डाले गए हैं. कमाल की बात ये है कि इस एक ब्रश की कीमत मात्र 50 पैसे आएगी. ये पेपर टूथब्रश इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे अंतरिक्ष में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.


साइंटिस्ट बनना चाहती है ध्रुवी

ध्रुवी के माता-पिता बताते हैं कि ध्रुवी साइंटिस्ट बनना चाहती है और स्पेस में जाना चाहती है. इसलिए उसने इस तरह का इनोवेशन किया. ध्रुवी के माता-पिता भी उसके इस अचीवमेंट से काफी खुश है. ध्रुवी पढ़ाई में भी काफी अच्छी है और अपने टीचर्स की काफी फेवरेट है. ध्रुवी के इस इनोवेशन के बाद न सिर्फ उसके परिवार और स्कूल, बल्कि अन्य स्कूलों में भी ध्रुवी के चर्चे हो रहे हैं. कई जगह से ध्रुवी के पास इनविटेशन आ रहे हैं. ध्रुवी ने अपने इस इनोवेशन को पेटेंट कराने के लिए भी एप्लीकेशन दी.



नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में नौवीं क्लास की छात्रा ध्रुवी ने अनोखा कमाल कर दिखाया है. दरअसल उन्होंने एक ऐसा टूथब्रश बटर पेपर तैयार किया है, जो ना सिर्फ डिस्पोजेबल है, बल्कि इको फ्रेंडली भी है. यहीं नहीं, इस टूथब्रश के लिए पेस्ट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. खास बात ये है कि इसे स्पेस में जाने वाले साइंटिस्ट भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

नौवीं क्लास की ध्रुवी ने स्पेस वैज्ञानिकों के लिए किया इनोवेशन
छात्रा को मिला 50000 का कैश रीवार्ड

वसुंधरा के एमिटी स्कूल की नौवीं क्लास में पढ़ने वाली ध्रुवी को इस अचीवमेंट के लिए CSIR से 50 हज़ार का इनाम भी मिला है. ध्रुवी के द्वारा बनाया गया ये टूथब्रश डिस्पोजेबल साबुन, यानी पेपर सोप की तरह है. जिसे कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इस टूथब्रश में नीम, लॉन्ग, नमक और इलायची के अलावा हर्बल के गुण भी डाले गए हैं. कमाल की बात ये है कि इस एक ब्रश की कीमत मात्र 50 पैसे आएगी. ये पेपर टूथब्रश इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे अंतरिक्ष में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.


साइंटिस्ट बनना चाहती है ध्रुवी

ध्रुवी के माता-पिता बताते हैं कि ध्रुवी साइंटिस्ट बनना चाहती है और स्पेस में जाना चाहती है. इसलिए उसने इस तरह का इनोवेशन किया. ध्रुवी के माता-पिता भी उसके इस अचीवमेंट से काफी खुश है. ध्रुवी पढ़ाई में भी काफी अच्छी है और अपने टीचर्स की काफी फेवरेट है. ध्रुवी के इस इनोवेशन के बाद न सिर्फ उसके परिवार और स्कूल, बल्कि अन्य स्कूलों में भी ध्रुवी के चर्चे हो रहे हैं. कई जगह से ध्रुवी के पास इनविटेशन आ रहे हैं. ध्रुवी ने अपने इस इनोवेशन को पेटेंट कराने के लिए भी एप्लीकेशन दी.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.