ETV Bharat / city

कोरोना वायरस: चाहकर भी हनुमान मंदिर में फूल और प्रसाद नहीं चढ़ा पाते भक्त - corona virus

कोरोना वायरस के कारण सरकार ने मंदिर में फूल और प्रसाद नहीं चढ़ाने के आदेश दिए हैं. ऐसे में मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को सिद्धी पीठ हनुमान मंदिर के पुजारी किस तरीके से पूजा अर्चना कराते हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने पुजारी से खास बातचीत की.

devotee want to offering flowers and prasad in hanuman temple ghaziabad
हनुमान मंदिर गाजियाबाद
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:52 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः सिद्धी पीठ प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर में श्रद्धालु आते हैं. उनके मन में इच्छा होती है कि वह प्रसाद और फूल चढ़ाएं, लेकिन वह नियमों का हवाला देते हुए समझाते हैं. इसके साथ ही कुछ श्रद्धालु चाहते हैं कि वे उनके चरणों को स्पर्श करें, लेकिन कोरोना वायरस के कारण वह दूरी बनाए रखते हैं.

भगवान को फूल-प्रसाद चढ़ाना चाहते हैं भक्त

मुरादनगर के असालत नगर गांव के पास NH-58 पर स्थित सिद्धी पीठ प्राचीन हनुमान मंदिर की काफी मान्यता है. मंदिर के नेशनल हाईवे 58 पर होने के कारण अधिकतर श्रद्धालु रुक कर मंदिर में दर्शन करते हैं. मंदिर के पास फूलों की और प्रसाद की दुकान लगती है. जिन पर से श्रद्धालु प्रसाद और फूल खरीद कर भगवान हनुमान को अर्पित करते हैं.

ईटीवी भारत को सिद्धी पीठ प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी सूर्य शर्मा ने बताया कि इस मंदिर की प्राचीन मान्यता है. यहां लोग जो भी मन्नत मांगते हैं, वह पूरी होती है. इसके साथ ही यहां पर श्रद्धालु और NH-58 पर आने जाने-वाले लोग भी दर्शन करने के लिए आते हैं. इस मंदिर में लोगों की काफी आस्था है.

नियमों का किया जा रहा है पालन

हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंगलवार के दिन मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. जोकि भगवान के दर्शन करके प्रसाद और फूल चढ़ाते हैं. लेकिन अब कोरोना वायरस को देखते हुए, सरकार के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः सिद्धी पीठ प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर में श्रद्धालु आते हैं. उनके मन में इच्छा होती है कि वह प्रसाद और फूल चढ़ाएं, लेकिन वह नियमों का हवाला देते हुए समझाते हैं. इसके साथ ही कुछ श्रद्धालु चाहते हैं कि वे उनके चरणों को स्पर्श करें, लेकिन कोरोना वायरस के कारण वह दूरी बनाए रखते हैं.

भगवान को फूल-प्रसाद चढ़ाना चाहते हैं भक्त

मुरादनगर के असालत नगर गांव के पास NH-58 पर स्थित सिद्धी पीठ प्राचीन हनुमान मंदिर की काफी मान्यता है. मंदिर के नेशनल हाईवे 58 पर होने के कारण अधिकतर श्रद्धालु रुक कर मंदिर में दर्शन करते हैं. मंदिर के पास फूलों की और प्रसाद की दुकान लगती है. जिन पर से श्रद्धालु प्रसाद और फूल खरीद कर भगवान हनुमान को अर्पित करते हैं.

ईटीवी भारत को सिद्धी पीठ प्राचीन हनुमान मंदिर के पुजारी सूर्य शर्मा ने बताया कि इस मंदिर की प्राचीन मान्यता है. यहां लोग जो भी मन्नत मांगते हैं, वह पूरी होती है. इसके साथ ही यहां पर श्रद्धालु और NH-58 पर आने जाने-वाले लोग भी दर्शन करने के लिए आते हैं. इस मंदिर में लोगों की काफी आस्था है.

नियमों का किया जा रहा है पालन

हनुमान मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंगलवार के दिन मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. जोकि भगवान के दर्शन करके प्रसाद और फूल चढ़ाते हैं. लेकिन अब कोरोना वायरस को देखते हुए, सरकार के सभी नियमों का पालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.