नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिला गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है. जिसके बाद थाने के प्रभारी रमेश चंद्र राणा को एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. बताया जा रहा है कि थाना इंचार्ज ने नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा था. लेकिन आरोपी को थाने से ही छोड़ दिया गया और उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
मामले की सूचना एसएसपी कलानिधि नैथानी को लगी. उन्होंने थाना इंचार्ज रमेश चंद्र राणा को लाइन हाजिर करके, मुरादनगर थाने के प्रभारी ओमप्रकाश सिंह को ट्रोनिका सिटी थाने का चार्ज दे दिया है. वहीं इंदिरापुरम थाने में तैनात कॉन्स्टेबल सतवीर को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है. आरोप है कि कॉन्स्टेबल सतवीर ने अपने गांव के एक वाहन चोर को पुलिस के शिकंजे से बचाने के लिए उसकी मदद की थी.
विभागीय जांच के आदेश
ट्रोनिका सिटी थाने के लाइन हाजिर प्रभारी सुरेश चंद्र राणा के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच एसपी देहात नीरज कुमार को सौंपी गई है. पूरे मामले की जांच पड़ताल करके वो अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपेंगे. जांच में दोष साबित होने पर लाइन हाजिर किए गए. थाना प्रभारी पर आगे की कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है.
नशे के सौदागर का साथ देकर पूर्व थाना प्रभारी ने पुलिस की वर्दी को दागदार कर दिया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी अपने महकमे में भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हैं. किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते हैं. इसलिए उन्होंने ये सख्त कार्रवाई थाना प्रभारी के खिलाफ की है.
गांव का रिश्ता निभाने के लिए वाहन चोर का साथ
वहीं इंदिरापुरम थाने में तैनात कॉन्स्टेबल सतवीर ने अपने गांव के निवासी से रिश्ता निभाने के लिए, वाहन चोरी के बावजूद आरोपी की मदद करने की कोशिश की. ये बात भी पुलिस की वर्दी को दागदार कर देने वाली है. इसलिए एसएसपी ने आरोपी सिपाही पर कड़ा एक्शन लेते उसे निलंबित कर दिया. सतवीर नाम का सिपाही पहले से ही लाइन हाजिर चल रहा था.