ETV Bharat / city

'हैदराबाद दुष्कर्म कांड की तरह हाथरस के आरोपियों का हो एनकाउंटर'

मोदीनगर में उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि हाथरस मामले में आनन-फानन में पीड़िता का अंतिम संस्कार करने वाले और रेप के आरोपियों को सख्त सजा दी जाए और उनका भी हैदराबाद रेप मामले की तरह एनकाउंटर कर दिया जाए.

Demand of Uttar Pradesh Safai Karamchari Union at hathras rape case
उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ की मांग, 'हैदराबाद दुष्कर्म कांड की तरह हाथरस के आरोपियों का हो एनकाउंटर'
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 12:00 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 1:03 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हाथरस में सामूहिक बलात्कार के बाद जिस तरीके से पीड़िता की दर्दनाक मौत हुई है और आधी रात को आनन-फानन में पुलिस द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इसको लेकर पूरे देश में रोष पनप रहा है. इसी को लेकर उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने मोदीनगर तहसील का घेराव किया और एक ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिले और जिन अधिकारियों ने मृतका के शव को चुपचाप दिला दिया है. उन अधिकारियों की सेवा समाप्त करते हुए उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और आरोपियों का हैदराबाद रेप कांड की तरह ही एनकाउंटर कर देना चाहिए.

उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने रखी मांग
पूर्व सभासद विनोद गौतम ने बताया कि हाथरस में दलित समाज की बेटी के साथ बलात्कार करके हत्या कर दी गई और उसके परिवार के बिना मृतका को जला दिया गया है और मृतका के परिवार को दर्शन भी नहीं करने दिए गए हैं. इस मामले में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी लापरवाही पड़ती है. इसीलिए वह चाहते हैं कि उनके खिलाफ भी एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हो. इन्हीं मांगों को लेकर वह उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए हैं.
'हाथरस की बेटी को नहीं मिला इंसाफ तो कर देंगे चक्का जाम'
विनोद गौतम का कहना है कि ज्ञापन में दी गई मांगों को अगर नहीं माना जाता है तो वह पूरे शहर में चक्का जाम कर देंगे. उनकी मुख्य मांगे हैं कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाएं और पूरे परिवार को सरकारी नौकरी सहित 300 वर्ग मीटर में आवासीय मकान उपलब्ध कराया जाए. इस मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: हाथरस में सामूहिक बलात्कार के बाद जिस तरीके से पीड़िता की दर्दनाक मौत हुई है और आधी रात को आनन-फानन में पुलिस द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इसको लेकर पूरे देश में रोष पनप रहा है. इसी को लेकर उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने मोदीनगर तहसील का घेराव किया और एक ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिले और जिन अधिकारियों ने मृतका के शव को चुपचाप दिला दिया है. उन अधिकारियों की सेवा समाप्त करते हुए उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और आरोपियों का हैदराबाद रेप कांड की तरह ही एनकाउंटर कर देना चाहिए.

उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने रखी मांग
पूर्व सभासद विनोद गौतम ने बताया कि हाथरस में दलित समाज की बेटी के साथ बलात्कार करके हत्या कर दी गई और उसके परिवार के बिना मृतका को जला दिया गया है और मृतका के परिवार को दर्शन भी नहीं करने दिए गए हैं. इस मामले में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी लापरवाही पड़ती है. इसीलिए वह चाहते हैं कि उनके खिलाफ भी एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज हो. इन्हीं मांगों को लेकर वह उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए हैं.
'हाथरस की बेटी को नहीं मिला इंसाफ तो कर देंगे चक्का जाम'
विनोद गौतम का कहना है कि ज्ञापन में दी गई मांगों को अगर नहीं माना जाता है तो वह पूरे शहर में चक्का जाम कर देंगे. उनकी मुख्य मांगे हैं कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा दिया जाएं और पूरे परिवार को सरकारी नौकरी सहित 300 वर्ग मीटर में आवासीय मकान उपलब्ध कराया जाए. इस मामले के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
Last Updated : Oct 4, 2020, 1:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.