नई दिल्ली/गाजियाबाद: हाथरस में सामूहिक बलात्कार के बाद जिस तरीके से पीड़िता की दर्दनाक मौत हुई है और आधी रात को आनन-फानन में पुलिस द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इसको लेकर पूरे देश में रोष पनप रहा है. इसी को लेकर उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने मोदीनगर तहसील का घेराव किया और एक ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिले और जिन अधिकारियों ने मृतका के शव को चुपचाप दिला दिया है. उन अधिकारियों की सेवा समाप्त करते हुए उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और आरोपियों का हैदराबाद रेप कांड की तरह ही एनकाउंटर कर देना चाहिए.
'हैदराबाद दुष्कर्म कांड की तरह हाथरस के आरोपियों का हो एनकाउंटर'
मोदीनगर में उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि हाथरस मामले में आनन-फानन में पीड़िता का अंतिम संस्कार करने वाले और रेप के आरोपियों को सख्त सजा दी जाए और उनका भी हैदराबाद रेप मामले की तरह एनकाउंटर कर दिया जाए.
नई दिल्ली/गाजियाबाद: हाथरस में सामूहिक बलात्कार के बाद जिस तरीके से पीड़िता की दर्दनाक मौत हुई है और आधी रात को आनन-फानन में पुलिस द्वारा उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. इसको लेकर पूरे देश में रोष पनप रहा है. इसी को लेकर उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने मोदीनगर तहसील का घेराव किया और एक ज्ञापन तहसील प्रशासन को सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा मिले और जिन अधिकारियों ने मृतका के शव को चुपचाप दिला दिया है. उन अधिकारियों की सेवा समाप्त करते हुए उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और आरोपियों का हैदराबाद रेप कांड की तरह ही एनकाउंटर कर देना चाहिए.