नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर से लोनी टीला मोड़ तक तकरीबन 18 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और सौंदर्य करण की मांग को लेकर विकास संघर्ष समिति लगभग 20 साल से आंदोलन कर रही है. अभी बीते दिनों पहले ही रोड बनवाने की मांग को लेकर विकास संघर्ष समिति ने पदयात्रा भी की थी और आज आंदोलन के दूसरे चरण में 101 मोटरसाइकिल की रैली निकालकर रोड बनवाने की मांग की है.
विकास संघर्ष समिति की मांग, 'मुरादनगर से लोनी तक रोड का हो चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण' - Muradnagar news
विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेक भैया ने बताया कि आज आंदोलन के दूसरे चरण में मुरादनगर से लोनी मोड़ तक सड़क के चौड़ीकरण और सौंदर्य करण की मांग को लेकर उन्होंने 101 मोटरसाइकिल की रैली निकाली है.
विकास संघर्ष समिति की मांग, 'मुरादनगर से लोनी तक रोड का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण'
नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर से लोनी टीला मोड़ तक तकरीबन 18 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और सौंदर्य करण की मांग को लेकर विकास संघर्ष समिति लगभग 20 साल से आंदोलन कर रही है. अभी बीते दिनों पहले ही रोड बनवाने की मांग को लेकर विकास संघर्ष समिति ने पदयात्रा भी की थी और आज आंदोलन के दूसरे चरण में 101 मोटरसाइकिल की रैली निकालकर रोड बनवाने की मांग की है.
विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेक भैया ने बताया कि बादशाही मार्ग मुरादनगर से टीला मोड़ लोनी तक रोड की लंबाई 18 किलोमीटर है. उनकी मांग है कि इस रोड़ का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाए. इस मांग को करते हुए उनको 20 साल हो चुके हैं. इतनी मांग करने के बावजूद जब उनकी सुनवाई नहीं हुई है तो उनको मजबूरी में आंदोलन करना पड़ा है.
20 साल से कर रहे हैं रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्य करण की मांग
सचिव सलेक भैया ने बताया कि इस रोड से तकरीबन 51 गांव प्रभावित हो रहे हैं. अपनी इस मांग को लेकर आज उन्होंने आंदोलन के दूसरे चरण में 101 मोटरसाइकिल की रैली निकाली है जोकि 51 गावों में होते हुए जाएगी. इसके बाद 2 अक्टूबर को होने वाली पंचायत में आगे का निर्णय लिया जाएगा.
विकास संघर्ष समिति के सचिव सलेक भैया ने बताया कि बादशाही मार्ग मुरादनगर से टीला मोड़ लोनी तक रोड की लंबाई 18 किलोमीटर है. उनकी मांग है कि इस रोड़ का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाए. इस मांग को करते हुए उनको 20 साल हो चुके हैं. इतनी मांग करने के बावजूद जब उनकी सुनवाई नहीं हुई है तो उनको मजबूरी में आंदोलन करना पड़ा है.
20 साल से कर रहे हैं रोड के चौड़ीकरण और सौंदर्य करण की मांग
सचिव सलेक भैया ने बताया कि इस रोड से तकरीबन 51 गांव प्रभावित हो रहे हैं. अपनी इस मांग को लेकर आज उन्होंने आंदोलन के दूसरे चरण में 101 मोटरसाइकिल की रैली निकाली है जोकि 51 गावों में होते हुए जाएगी. इसके बाद 2 अक्टूबर को होने वाली पंचायत में आगे का निर्णय लिया जाएगा.