ETV Bharat / city

राकेश टिकैत ने दिल्ली पुलिस काे बताया 35 ट्रैक्टर से 500 किसान आ रहे हैं दिल्ली

दिल्ली पुलिस के अधिकारी राकेश टिकैत से वार्ता करने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे. टिकैत से उनके दिल्ली प्लान के बारे में पूछा. टिकैत ने पुलिस से कहा कि ज्यादा बातचीत करना चाहते हैं, तो संयुक्त किसान मोर्चा से करें.

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 5:39 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने जब से एलान किया है कि वह 29 तारीख को दिल्ली में पार्लियामेंट (Parliament) की तरफ किसानों के साथ जाएंगे, तब से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ी हुई है. इसी कड़ी में आज दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से मुलाकात की. राकेश टिकैत ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को भी अपना प्लान बता दिया. वहीं इस दौरान यूपी के प्रशासन और पुलिस (Delhi Police ) के अधिकारी भी मौजूद रहे.


किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी वार्ता करने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे. जिनसे उन्होंने मुलाकात की और बातचीत की. राकेश टिकैत का कहना है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को बताया है, कि वह 29 तारीख को दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली में टोटल 500 किसान जाएंगे और 35 ट्रैक्टर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा कोई बातचीत अगर दिल्ली पुलिस के अधिकारी करना चाहते हैं, तो वह संयुक्त किसान मोर्चा से करें.

राकेश टिकैत
इसे भी पढ़ेंः Poster war: बीकेयू की चेतावनी-'योगी जी किसान लखनऊ आ रहा है'


जिस दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से वार्ता चल रही थी उस दौरान यूपी पुलिस और प्रशासन के स्थानीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. जिनमे में डीएम एसएसपी भी शामिल रहे. यह कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस आपस में इस मसले पर लगातार कोआर्डिनेशन बनाए हुए हैं. याद दिला दें कि राकेश टिकैत ने पूर्व में 22 तारीख से लेकर 29 तारीख तक का प्लान तैयार किया हुआ है, जिसमें 22 तारीख को लखनऊ में महापंचायत करने जा रहे हैं. 26 तारीख को किसान आंदोलन को एक साल हो जाएगा. जबकि 29 तारीख को दिल्ली जाने का प्लान किसानों ने पहले ही बता रखा है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने जब से एलान किया है कि वह 29 तारीख को दिल्ली में पार्लियामेंट (Parliament) की तरफ किसानों के साथ जाएंगे, तब से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ी हुई है. इसी कड़ी में आज दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) से मुलाकात की. राकेश टिकैत ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को भी अपना प्लान बता दिया. वहीं इस दौरान यूपी के प्रशासन और पुलिस (Delhi Police ) के अधिकारी भी मौजूद रहे.


किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि दिल्ली पुलिस के अधिकारी वार्ता करने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे. जिनसे उन्होंने मुलाकात की और बातचीत की. राकेश टिकैत का कहना है कि उन्होंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को बताया है, कि वह 29 तारीख को दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली में टोटल 500 किसान जाएंगे और 35 ट्रैक्टर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा कोई बातचीत अगर दिल्ली पुलिस के अधिकारी करना चाहते हैं, तो वह संयुक्त किसान मोर्चा से करें.

राकेश टिकैत
इसे भी पढ़ेंः Poster war: बीकेयू की चेतावनी-'योगी जी किसान लखनऊ आ रहा है'


जिस दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से वार्ता चल रही थी उस दौरान यूपी पुलिस और प्रशासन के स्थानीय अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे. जिनमे में डीएम एसएसपी भी शामिल रहे. यह कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस आपस में इस मसले पर लगातार कोआर्डिनेशन बनाए हुए हैं. याद दिला दें कि राकेश टिकैत ने पूर्व में 22 तारीख से लेकर 29 तारीख तक का प्लान तैयार किया हुआ है, जिसमें 22 तारीख को लखनऊ में महापंचायत करने जा रहे हैं. 26 तारीख को किसान आंदोलन को एक साल हो जाएगा. जबकि 29 तारीख को दिल्ली जाने का प्लान किसानों ने पहले ही बता रखा है, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.