नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के साहिबाबाद थाने में दिल्ली पुलिस के दरोगा के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है. साहिबाबाद के राजेंद्र नगर इलाके में रहने वाले पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है.
पीड़ित वीरेंद्र काफी डरा हुआ
पीड़ित वीरेंद्र का कहना है कि कुछ समय पहले जब वह अपने प्लॉट पर निर्माण करवा रहा था, उस समय दिल्ली पुलिस का दरोगा उनके पास आया और कहने लगा कि इस प्लॉट पर निर्माण करने के एवज में 10 लाख की रंगदारी देनी होगी. पीड़ित वीरेंद्र काफी ज्यादा डर गया और उन्होंने गाजियाबाद एसएसपी से गुहार लगाई. एसएसपी ने मामले की जांच करवाई और जांच के बाद आरोपी दरोगा और उसकी पत्नी समेत चार आरोपियों पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है.
का परिवार दहशत में
पीड़ित परिवार काफी ज्यादा दहशत में है और फिलहाल वह घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि उनकी 2 साल की बेटी है. पत्नी को भी जान से मारने की धमकी दी गई है. उनको डर इस बात का है कि दिल्ली पुलिस का दरोगा कहीं अपने रसूख का इस्तेमाल करके उनको किसी तरह का नुकसान ना पहुंचा दें.
पीड़ित को है पुलिस पर भरोसा
पीड़ित ने कहा कि उन्हें यूपी पुलिस पर पूरा भरोसा है, क्योंकि तहरीर देखने के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी और जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिस प्लॉट को लेकर विवाद हुआ था वहां पर पीड़ित ने अपना घर बना लिया और फिलहाल पत्नी और बच्चे के साथ रह रहे है.